इंदौर

इंदौर में एसआई के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली

Paliwalwani
इंदौर में एसआई के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली
इंदौर में एसआई के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली

इंदौर :  इंदौर के गोल्डन पाम के पास आंनद विहार में रहने वाले एक एसआई के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने खुद को पिता की लायसेंसी पिस्टल से गोली मारी है. सूचना मिलतते ही लसूड़िया पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिये एमवायएच पहुंचा दिया है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लसूड़िया TI इंद्रमणि पटेल के मुताबिक घटना खालसा चौक के गोल्डन पाम की है. यहां फ्लैट नंबर 101 में रहने वाले 21 वर्षीय प्रवीण पुत्र आरके शुक्ला ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. वह BBA फाइनल इयर का छात्र था. उसने फ्लैट के बाथरूम में गोली मारी. हादसे के समय उसे बहन लगातार कॉल कर रही थी. लेकिन वह मोबाइल नहीं उठा रहा था. 

पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को मौत के घाट उतारा : लसूड़िया थाना टीआइ इंद्रमणि पटेल के मुताबिक घटना एएसआइ राजेंद्र कुमार चौथी पल्टन स्थित सरकारी क्वार्टर में रहते है लेकिन प्रवीण गोल्डम पाम सेक्टर-आनंद बिहार के एफ ब्लाक(फ्लैट-101) में रहकर पढ़ाई करता था. एएसआइ की बेटी बड़ी बेटी सोनू त्रिपाठी भी इसी टाउनशिप के ए ब्लाक में रहती है. फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में लिया है. इंदौर में पदस्थ एसआइ राजेंद्र शुक्ला के बेटे प्रवीण शुक्ला ने मंगलवार को खुद को गोली मार ली. गोली लगते ही प्रवीण की जान निकल गई. बताया जा रहा है कि प्रवीण गोल्डन पाम में फ्लैट में रहता था प्रवीण ने पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को मौत के घाट उतारा. प्रवीण ने घटना को बाथरूम में अंजाम दिया. हालांकि प्रवीण ने यह कदम आखिर क्यू उठाया परिजन समझ नहीं पा रहे है, उनकी माने तो कोई भी ऐसा कारण नहीं था जिसकी वजह से प्रवीण इतना बड़ा कदम उठा गया.

बताया जाता है कि प्रवीण बीबीए की परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया था. इसके बाद परीक्षक ने उसका मोबाइल और उत्‍तर पुस्तिका जब्त कर ली थी. इसके बाद से ही प्रवीण गुमसुम था और ना ही दोस्तों और न ही परिजनों से जायद बात कर रहा था, प्रवीण की मौत से परिजन सदमें की स्थिति में है.

चीटिंग करते पकड़ाया तब से डिप्रेशन में था : लसूड़िया थाना टीआइ इंद्रमणि पटेल के मुताबिक मंगलवार को प्रवीण का पेपर था. उसके दोस्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह चीटिंग करते हुए पकड़ा गया था।. इस बात को लेकर वह डिप्रेशन था. TI के मुताबिक यह बात उनकी जानकारी में आई है. अभी परिवार के लोगों से पूछताछ होने के बाद ओर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News