इंदौर
पालीवाल समाज के युवा तरूणाई श्री हितेश पालीवाल बने प्रदेश उपाध्यक्ष
Prabha Joshi-Sunita Paliwal
इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर एवं भाजपा के सक्रिय नेता श्री बंसीलाल पालीवाल (गांव. धार्मेटा) के सुपूत्र युवा तरूणाई श्री हितेश पालीवाल को अखिल भारतीय विघार्थी हिंदु महासभा का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनित किया गया। आप के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल कोषाध्यक्ष के पद पर दायित्व का जिम्मा मिला हुआ है। आपकी सक्रियता को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष आकांक्षा दुबे ने आपको नई जिम्मेदारी देकर सामाजिक दायित्व का कार्यभार सौंपा। अखिल भारतीय विघार्थी हिंदु महासभा आप से अप्रेक्षा करता है कि कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्व को संभालते हुए संगठन की मजबूती के लिए काम करते रहेगें। श्री हितेश पालीवाल के मनोनित होने पर पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष मुकेश जोशी, सचिव राकेश जोशी, कोषाध्यक्ष रमेश उपाध्याय, सहकोषमंत्री ललित पालीवाल सहित मनोज जोशी (दरबार), हीरालाल जोशी (पप्पू), सुखदेव जोशी, वासुदेव पुरोहित, अखिलेश जोशी, उमेश पुरोहित, अतुल जोशी, कमलेश जोशी, दीपक प्रजापति, पालीवाल वाणी, संस्था दवे ग्रुप, संस्था ब्राह्मण परिवार, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, मेवाड़ सांस्कृतिक मंच, संस्था शिखर, मां सर्वशक्तिमान मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, चेतना मंच, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, श्री सांवरिया रामायण मंडल, श्री पालीवाल बजरंग मंडल, श्री चारभुजा भक्त मंडल, बालक बागोरा मित्र मंडल सहित कई संस्थाओं ने बधाई देते हुए उभरते हुए युवा नेता को उज्जवल भविष्य की शुभकमनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों- Prabha Joshi-Sunita Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406