इंदौर
श्री चारभुजानाथ जी बैल गाड़ी में बैठकर 9 सितबंर को निकलेगे नगर भ्रमण पर-पालीवाल समाज करेगा भव्य स्वागत
Sunil Paliwal-Anil bagora...✍● ठाकुर जी की महाप्रसादी में आप सादर आमंत्रित ● 100 रूपए की सहयोग राशि निर्धारित
इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के अध्यक्ष श्री श्याम दवे, मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण बागोरा ने पालीवाल वाणी को चर्चा के दौरान बताया कि पालीवाल समाज का प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 9 सितबंर 2019 को रात्रि 7 बजे श्री चारभुजानाथ जी का भव्य डोल पालीवाल समाज भवन, श्री चारभुजानाथ मंदिर इंदौर से चल समारोह निकलेगा।
डोल में भव्य रंग बिरंगी विद्युत साज सज्जा ओर आकर्षण श्रृंगार, पुष्पमालाओं की सजावट के साथ निकालेगा। ठाकुर जी के साथ समाज के कई संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहकर आयोजन को भव्य रूप देने में लगे हुए है वही समाज की मातृशक्ति भक्तिभाव पूर्ण होकर ठाकुर जी के जलसे में नृत्यकला का प्रदर्शन करते हुए ठाकुर जी का स्वागत...वंदन...अभिनंदन करते हुए कदमताल करेगी। वही एक से बढ़कर एक भक्ति भाव से भजनों की शानदार प्रस्तृति समाज के कलाकार के द्वारा दी जाएगी। ठाकुर जी का डोल, हेमिल्टन रोड़, तिलक पथ, इमली बाजार, राजबाड़ा, प्रिंस यशवंत रोड़ होते हुए माँ हरसिद्धि मंदिर परिसर पर पहुंचेगा। तद्पश्चात् पंडित श्री जुगलकिशोर बागोरा के साथ समाजजन द्वारा भव्य महाआरती कर ठाकुर जी से देश ओर समाज की खुशहाली के लिए मंगल कामना करेगें। महाआरती के बाद पुनः ठाकुर जी श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में पहुंचेगे वहाँ श्री चारभुजानाथ जी की शयन आरती कर प्रसाद का वितरण होगा। अगले दिन होगी प्रसादी।
● श्री चारभुजानाथ मंदिर इंदौर में - 10 सितंबर को सशुल्क प्रसादी का आयोजन
पालीवाल समाज के उत्सव मंत्री प्रभारी श्री जमनालाल व्यास, शिक्षा मंत्री श्री अनिल दवे ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि डोल ग्यारस के उपलक्ष्य में डोल ग्यारस के दूसरे दिन 10 सितंबर 2019 को शाम को ठाकुर जी की भव्य आरती के तद्पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर, पालीवाल समाज भवन, 42, जूना तुकोगंज इंदौर पर पर रखा गया है। समाज का जो भी सदस्य महाप्रसादी का लाभ लेना चाहता है, वह प्रसादी में सशुल्क सहयोग राशि 100 रूपए जमा कराकर प्रसाद ग्रहण कर सकता है। प्रसादी में सहयोग राशि प्रति सदस्य मात्र 100 रूपए सर्वश्री समाज मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण बागोरा, प्रभारी उत्सव मंत्री श्री जमनालाल व्यास, पूर्णाशंकर पुरोहित, मुकेश उपाध्याय, सुरेश दवे, धर्मनारायण पुरोहित या प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपना नाम अंकित करा सकता है। समस्त समाजजनों से सादर अनुरोध है कि प्रभु प्रसादी का ग्रहण कर पूण्य लाभ अवश्य प्राप्त करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो से-Sunil Paliwal-Anil bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...