इंदौर

श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ आज से शुरू करेगा इंदौर से पदयात्रा : शोभा यात्रा का होगा भव्य स्वागत

sunil paliwal-Anil Bagora
श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ आज से शुरू करेगा इंदौर से पदयात्रा : शोभा यात्रा का होगा भव्य स्वागत
श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ आज से शुरू करेगा इंदौर से पदयात्रा : शोभा यात्रा का होगा भव्य स्वागत

Sunil Paliwal-Anil Bagora

इंदौर. श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के आयोजक श्री संतोष हीरालाल जोशी (संटु) ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इंदौर से लेकर श्री चारभुजानाथ जी (गढ़बोर) तक पद यात्रा आज दिनांक 29 अगस्त 2024 गुरूवार को श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर इंदौर से 17 दिवसीय पदयात्रा महोत्सव प्रात : 8 : 00 बजे आराध्य देव की पूजा-अर्चना, महाआरती के दौरान प्रभु यात्रा प्रारंभ करने की आज्ञा लेकर श्री चारभुजानाथ मंदिर पालीवाल ब्राह्मण समाज भवन से 38 वर्षो से निरंतर प्रभु यात्रा प्रारंभ हो रही है.

इस दौरान विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए पैदल यात्री का जत्था जल झुलनी ग्यारस महोत्सव पर्व दिनांक 14 सितबंर 2024 शनिवार को श्री चारभुजानाथ जी गढ़बोर (राजस्थान) पहुंचेगी. आज इंदौर से प्रस्थान होने वाली पद यात्रीओं को वरिष्ठजनों के आशीर्वाद से पैदल यात्री, श्रद्वांलुजन, महिलाएं व युवा शक्ति भक्ति रस में नजर आएंगे. शोभा यात्रा श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर तिलक पथ, इमली बाजार, सुभाष मार्ग, जिंसी, किला मैदान, मरीमाता चौराहा पर शोभायात्रा संपूर्ण होगी, इस मौके पर प्रभु की शोभा यात्रा का जगह-जगह विभिन्न संगठनों के माध्यम से भव्य स्वागत होगा.

इस दौरान विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए पैदल यात्री का जत्था जल झुलनी ग्यारस महोत्सव पर्व दिनांक 14 सितबंर 2024 शनिवार को श्री चारभुजानाथ जी गढ़बोर (राजस्थान) पहुंचेगी. आज इंदौर से प्रस्थान होने वाली पद यात्रीओं को वरिष्ठजनों के आशीर्वाद से पैदल यात्री, श्रद्वांलुजन, महिलाएं व युवा शक्ति भक्ति रस में नजर आएंगे. 

देशवासियों की खुशहाली के लिए संघ करेगा श्री चारभुजानाथ जी से प्रार्थना 

आप सभी की ओर से प्रभु श्री चारभुजानाथ जी के चरणों में देशवासियों के साथ पदयात्री और धार्मिक श्रद्वालुंजनों के लिए विशेष रूप से प्रार्थना कर प्रभु से आराधना की जाएगी कि प्रभु की सेवा में लगे हुए सभी श्रद्वालुंजनों की मनोकामनाएं पूर्ण करें. श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के आयोजक एवं राष्ट्रीय संयोजक श्री संतोष हीरालाल जोशी (संटु) ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि देशवासियों के साथ पालीवाल समाज बंधु खुब उन्नति और प्रगति करें इसके लिए विशेष रूप से प्रार्थना आप सबकी ओर से की जाएगी. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News