इंदौर
इंदौर में दिल दहला देने वाली घटना, सूटकेस में मिली लाश से मचा हड़कंप
Paliwalwaniइंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने एक सूटकेस से युवक की लाश बरामद की है. युवक के शव को सूटकेस में भरकर जलाने की कोशिश की गई है. लोगों ने शव को जलता देख पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची और पुलिस हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है. घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के निहालपुर मुंडी बायपास की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सूटकेस में किसी की लाश है और उसे जलाने की कोशिश की गई है. पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और आग को बुझा दिया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार लाश को शनिवार-रविवार की रात करीब 1 बजे से सुबह 5 बजे के बीच फेंका गया है. राहगीरों ने उसे जलता हुआ देख कर पुलिस को फोन किया था. शव को एक ट्रॉली बैग में भर कर फेंका गया था. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि हत्या कहीं दूसरी जगह की गई है और शव को निहालपुर मुंडी में आकर ठिकाने लगा दिया गया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और सूटकेस के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुट गई है.