इंदौर
केंद्रीय जेल में सात दिनी श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन आज से
Paliwalwaniइंदौर. केंद्रीय जेल, इंदौर में 25 से 31अक्टूबर तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. कांटाफोड़ के आचार्य पं. पवन तिवारी कथा वाचन करेंगे. कृष्णागिरी तीर्थ के प्रसिद्ध जैन संत डॉ. वसंत विजय जी एवं अभिग्रहधारी जैन संत डॉ. राजेश मुनि जी 25 अक्टूबर को दोपहर 03 बजे जेल परिसर में कथा का शुभारंभ करेंगे एवं कैदियों को मार्गदर्शन देंगे. प्रतिदिन शाम 05.30 बजे आरती होगी.