इंदौर
श्रीनाथ मंदिर पर सात दिवसीय भागवत ज्ञान : यज्ञ, कीर्तनकार वासुदेव बुआ बुरसे आएंगे
sunil paliwal-Anil paliwal
प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से सायं 8 बजे तक ज्ञान यज्ञ – सुबह भागवत ग्रंथ पूजन एवं संहिता वाचन
इंदौर : श्री माधवनाथ महाराज के समाधि स्थल, साउथ तुकोगंज स्थित श्रीनाथ मंदिर संस्थान द्वारा कार्तिक मास के उपलक्ष्य में विगत 12 वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वाह करते हुए इस बार भी सोमवार 31 अक्टूबर से रविवार 6 नवम्बर तक भागवत ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन पुणे महाराष्ट्र के प्रख्यात कीर्तनकार एवं भागवताचार्य ह.भ.प. वासुदेव बुआ बुरसे के श्रीमुख से किया जाएगा। ज्ञान यज्ञ प्रतिदिन दोपहर 4 से सायं 8 बजे तक होगा।
श्रीनाथ मंदिर संस्थान के सचिव संजय नामजोशी ने बताया कि इस दौरान प्रतिदिन सुबह 8 बजे से श्रीमद भागवत ग्रंथ का यजमान द्वारा पूजन एवं संहिता वाचन पं. श्री व्यंकटेश श्रीराम अवसरकर के सानिध्य में होगा। कथा श्रवण का पुण्य लाभ ठाने हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं माधवनाथ महाराज के भक्त पुणे, अकोला, नासिक, नागपुर आदि शहरों से भी आएंगे। कथा की व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई है। कता के समापन अवसर पर श्रीनाथ मंदिर क्षेत्र में भागवतजी की शोभायात्रा निकाली जाएगी