Sunday, 23 November 2025

इंदौर

पालीवाल समाज के सेठ श्री लक्ष्मीनारायण जी व्यास को समाज गौरव एवं समाज सेवा रत्न से किया सम्मानित

Anil Bagora-Sunil Paliwal
पालीवाल समाज के सेठ श्री लक्ष्मीनारायण जी व्यास को समाज गौरव एवं समाज सेवा रत्न से किया सम्मानित
पालीवाल समाज के सेठ श्री लक्ष्मीनारायण जी व्यास को समाज गौरव एवं समाज सेवा रत्न से किया सम्मानित

इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 इंदौर की गौरवशाली परंपरा और भामाशाहों की सेवाभावना का अनुपम उदाहरण देते हुए भामाशाह, सेठ श्री लक्ष्मीनारायण पिता ब्रह्मलीन प्रतात जी व्यास (ग्राम. खांखला) एवं उनके परिवार द्वारा इस नवरात्रि पर्व पर प्रभु चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में माताजी के मंदिर को नवश्रांगारित करने के पश्चात नवरात्रि पर्व पर प्रतिदिन पूजा-अर्चना और पूर्णाआहुति के साथ माताजी की प्रसादी का आयोजन किया गया.

इस पावन अवसर पर समाज की प्रबंध कार्यकारिणी, भागवत सेवा समिति ने व्यास परिवार के इस साहसिक एवं प्रेरणादायक कार्य की सराहना करते हुए परिवार के प्रमुख श्री लक्ष्मीनारायण जी व्यास का भावभीन स्वागत एवं सत्कार कर समाज गौरव के साथ-साथ समाज सेवा रत्न से विभूषित कर सम्मानित किया गया. 

इस अवसर पर इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री दीपक कर्दम, वरिष्ठ पत्रकार श्री सुदेश तिवारी तथा पालीवाल समाज के  वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र पुरोहित विशेष रूप से उपस्थित रहे. उपस्थित समाज जनों और सभी भक्तों ने प्रेमपूर्वक प्रसादी का आनंद लिया. नवरात्रि महापर्व पर भोपा गण पधारे सभी भोपा जी का आदर, सत्कार और सम्मान किया गया.  

नवरात्रि महोत्सव पर्व का यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक रहा, बल्कि समाजिक एकता और संस्कारों की भी जीवंत मिसाल बनकर सभी के लिए प्रेरणादायी क्षणों की अनुभूति कराता रहा. श्री सुरेश पिता ब्रह्मलीन नारायण जी दवे (गुरु) हवालई की टीम के द्वारा बहुत स्वादिष्ट प्रसादी बनाई गई एवं सभी भक्तजनों ने प्रसादी आनंद लिया. पालीवाल समाज जन प्रबंध कार्यकारिणी और भागवत सेवा समिति की ओर से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया.  

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 इंदौर अध्यक्ष श्री भुरालाल व्यास, मंत्री श्री विजय जोशी एवं कोषमंत्री श्री शिवलाल पालीवाल सहित समस्त प्रबंध कार्यकारिणी 44 श्रेणी इंदौर ने समाजजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी की कड़ी मेहनत और कठिन तपस्यों के कारण पालीवाल समाज नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा हैं.

उक्त जानकारी श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 इंदौर के कोषमंत्री शिवलाल पालीवाल एवं युवा समाजसेवी श्री जयेश व्यास, श्री भास्कर जोशी ने पालीवाल वाणी को दी. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News