इंदौर
सनसनीखेज हत्या : सड़क पर मिली सिर कटी लाश
Paliwalwaniइंदौर : मंगलवार सुबह इंदौर में एक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला. इस शव का सिर आसपास कहीं भी नहीं मिला. खजराना थाना क्षेत्र के शाहिद पेट्रोल पंप के पास इसे सबसे पहले नगर निगम के कर्मचारियों ने देखा. उन्होंने सबसे पहले पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने बताया मृतक की उम्र 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. उसके पैर बंधे हुए हैं. पुलिस को आशंका है कि पैर बांधने के बाद ही उसकी हत्या की गई है. उसकी हत्या कहीं और की गई है. शव का सिर पता करने के लिए मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची है. स्नीफर डॉग की मदद से भी सिर ढूंढ़ने की कवायद पुलिस ने शुरू कर दी है.