इंदौर

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का इंदौर शहर में रोड शो : यातायात व्यवस्था को चार सेक्टर में बाँटा

Anil Bagora
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का इंदौर शहर में रोड शो : यातायात व्यवस्था को चार सेक्टर में बाँटा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का इंदौर शहर में रोड शो : यातायात व्यवस्था को चार सेक्टर में बाँटा

इंदौर :

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 नवंबर 2023 को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इंदौर में रोड-शो में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  14 नवंबर मंगलवार को प्रातः 11 बजे बैतूल, दोपहर 1.30 बजे शाजापुर, दोपहर 3.45 बजे झाबुआ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं शाम 6 बजे इंदौर में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का इंदौर शहर आगमन एवं रोड शो में सम्मलित होना प्रस्तावित हैं। कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को चार सेक्टर में बाँटा गया है :- एयरपोर्ट से बड़ा गणपति सेक्टर 1, बड़ा गणपति से राजवाड़ा सेक्टर 2, राजवाड़ा से मर्गनयनी सेक्टर 3 एवं मर्गनयनी से एम हॉस्पिटल सेक्टर 4। यातायात व्यवस्था हेतु डायवर्सन स्थल पर पर्याप्त बल लगाया गया है जो कि वाहनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित करवाएंगे। 

अतः वाहन चालक व्हिव्हिआईपी रुट एयरपोर्ट से राजवाड़ा मार्ग में आने से बचें। व्यवस्था निम्नलिखित होगी जोकि प्रातः से कार्यक्रम समाप्ती तक लागू रहेगी -

● एयरपोर्ट से राजवाड़ा व्हिव्हिआईपी रोड शो मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा वाहन चालक इस मार्ग पर आने से बचे। 

● जो वाहन खण्डवा रोड, भंवरकुआ से एयरपोर्ट आवागमन करना चाहते है वह चन्दननगर, नावदापन्थ, दिलीप नगर कट होते हुए जा सकते है। 

● उज्जैन रोड एवं विजयनगर की और से एयरपोर्ट के आवागमन हेतु सुपर कॉरिडोर रोड का उपयोग करें।

● टाटा स्टील से बड़ा बागड़दा, सुपरकोरिडोर होते हुए एयरपोर्ट आवागमन कर सकते है।

● उज्जैन से आने वाली समस्त बसें बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से रेलवे क्रॉसिग लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से एम.आर. -04 होते हुए जीएसआईटीएस से सरवटे बस स्टेण्ड आ सकेंगी।

● उज्जैन जाने वाली समस्त बसें जीएसआईटीएस से बल्लभ नगर, एम.आर. -04 होते हुए लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुए रेलवे क्रॉसिग बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से उज्जैन जा सकेंगी ।

 ● सिटी बसों के लिए प्रतिबंधित  मार्ग

1. गांधी चौक से राजवाड़ा तक का मार्ग ।

2.  पटेल प्रतिमा से राजवाड़ा तक का मार्ग ।

3.  एयरपोर्ट से कालानी नगर, बड़ागणपति, राजमोहल्ला की ओर जाने वाला मार्ग ।

5.  बड़ागणपति से नगरनिगम, गांधीचौक की ओर जाने वाला मार्ग ।

6.  कलेक्ट्रेट कार्यालय से राजवाड़ा की ओर जाने वाला मार्ग ।

7. एयरपोर्ट से कालानी नगर , मरीमाता की ओर जाने वाला मार्ग ।

8. परदेशीपुरा से डीआरपी लाईन की ओर जाने वाला मार्ग।

9. मालवामिल चौराहा से राजकुमार ब्रिज की ओर जाने वाला मार्ग।

10. मालवामिल चौराहा से विश्रांति, भण्डारी  ब्रिज की ओर जने वाला मार्ग।

11. जीएसआईटीएस से राजकुमार ब्रिज ,डीआरपी लाईन से होते हुए मरीमाता चौराहा तक की ओर जाने वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा । 

●  रोड शो में सम्मिलित होने वाले लोगो के बस/कार हेतु 6 पार्किंग पी1 दलाल बाग, पी2 मल्हार आश्रम, पी 3 चिमनबाग मैदान, पी4 खालसा कॉलेज, पी 5 लाल बाग पैलेस पार्किंग, पी 6 दशहरा मैदान पार्किंग रहेगी।  रूट/पार्किंग प्लान :

1. धार रोड एवं राऊ की तरफ से चंदन नगर होकर आने वाली बसे कारें आदि गंगवाल तिराहे से मुड़कर खालसा स्टेडियम में बसें खड़ी कर उतारेंगे जो लोग अंतिम चौराहा एवं मालगंज , लोहारपट्टी होकर कार्यक्रम हेतु जा सकेंगे।

2. महू , राऊ, पीथमपुर, खण्डवा से आने वाली बसें कार महूनाका से कलेक्ट्रेट मोती तबेला होकर हरसिद्दी पर आकर लोगो को उतारेंगे एवं दशहरा मैंदान तथा लालबाग पैलेस मैंदान में वाहन पार्क करेंगे । यात्री मच्छी बाजार, यशवंत चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे ।

3. गांधीनगर, हातोद, देपालपुर की तरफ से आने वाली बसें, कारें सुपर कोरिडोर चौराहा से दाहिने मुड़कर टाटा स्टील से दाहिने मुड़कर दलाल बाग मैंदान में पार्क करेंगे । यात्री दलाल बाग पुल से होगर महावीर बाग, पीलियाखाल पुल, बड़ा गणपति होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे ।

4. उज्जैन रोड से आने वाली बसें कारें लवकुश चौराहा, टीसीएस चौराहा, बांगड़दा चौराहा से बाये मुड़कर दलाल बाग में वाहनों को पार्क करेंगे एवं यात्री महावीर बाग, पीलियाखाल पुल, बड़ा गणपति होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।

5.खंडवा रोड से आने वाली बसें आईटीपार्क, चौइथराम चौराहा से माणिकबाग कलेक्ट्रेट, मोतीतबेला होकर हरसिद्दी पर आकर लोगो को उतारेंगे एवं दशहरा मैंदान तथा लालबाग पैलेस मैंदान में वाहन पार्क करेंगे । यात्री मच्छी बाजार, यशवंत चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे ।

6. बाणगंगा की तरफ से आने वाली बस/कार मरीमाता चौराहा क्रॉस करके सदर बाजार थाने के सामने वाले मैंदान में पार्क करेंगे । इमली बाजार चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे ।

7. शहर से आने वाली कारें डीआरपी  लाईन चौराहा, शिवालय मार्ग, भागीरथपुरा तिराहा से पोलोग्राउंड से वायें मुड़कर मल्हार आश्रम में वाहन पार्क करेंगे और  रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे ।

8. बाणगंगा की तरफ से आने वाली कारें मरीमाता चौराहा से बाँए मुड़कर पोलो ग्राउण्ड चौराहा से दाहिने मुड़कर मल्हार आश्रम में वाहन पार्क करेंगे और दर्शक रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा से बाँए मुड़कर कार्यक्रम में जा सकेंगे ।

9. लसूड़िया, बापट चौराहा, परदेशी पुरा, नंदानगर, एलआईजी की तरफ से आने वाली बसें कारें परदेशी पुरा चौराहा से भण्डारी ब्रिज या राजकुमार ब्रिज से डीआरपी लाईन से चिमनबाग मैदान में पार्क करेंगे । यात्री नगर निगम चौराहा, रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा से बाँए मुड़कर कार्यक्रम में जा सकेंगे ।

कृपया सहयोग करें, परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें, असुविधा से बचें। धन्यवाद

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News