इंदौर

श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न

sunil paliwal-Anil Bagora
श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न
श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न

इंदौर.

श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर में गणतंत्र दिवस समारोह श्री प्रतापमाल जी जोशी भूतपूर्व अध्यक्ष पालीवाल ब्राह्मण 24 श्रेणी के मुख्य आतिथ्य एवं श्री सदाशिव जी जोशी खजराना के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री भुरालाल जी व्यास, अध्यक्ष पालीवाल ब्राह्मण 44 श्रेणी, श्री लक्ष्मीनारायण जी व्यास समिति उपाध्यक्ष एवं श्री शांतिलाल जी जोशी कार्यकारिणी सदस्य पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी उपस्थित थे. 

झंडा वंदन के उपरांत सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना छात्राओं द्वारा की गई. अतिथि  स्वागत अध्यक्ष श्री पुरषोत्तम जी पुरोहित एवं श्री राजेश जी जोशी कोषाध्यक्ष ने किया. स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सराहनीय पी. टी. प्रदर्शन एवं राम मेरे देश आए भक्ति गीत गायन प्रस्तुत किया. इसमें राम-सीता के श्रृंगारीत रुप में 2 छात्र-छात्रा बनकर आए थे.

इस अवसर पर सह-सचिव श्री जगदीश जी जोशी, कार्यकारिणी सदस्य श्री भोलीराम जी ञिवेदी, श्री राजेंद्र जी पालीवाल, श्री दिन दयाल जी जोशी, उद्योगपति श्री अंकित शाह जी, श्रीमती नम्रता जी पुरोहित, श्री कमलेश जी जोशी, प्राचार्या श्रीमती सोनिया वर्मा सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित थे. 

समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जलेबी-पोहे नाश्ते की व्यवस्था के साथ ही 2 उत्कृष्ट छात्र एंव 2 उत्कृष्ट छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार श्री मनीष जी पुरोहित द्वारा. पी.टी. एवं गायन प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करने वाली  शिक्षिकाओं में उपप्राचार्या श्रीमती रत्ना असलकर, श्रीमती गंगा जोशी, श्रीमती शीतल मैडम और डॉली चौबे जिन्हें अध्यक्ष श्री पुरषोत्तम जी पुरोहित द्वारा प्रोत्साहित किया गया. 

समिति उपाध्यक्ष श्री प्रतापमल जी जोशी द्वारा रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में सभी छात्र-छात्राओं को कंपास सेट प्रदान किए गए. छात्र-छात्राओं को स्वीट्स की व्यवस्था का सहयोग समिति उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण जी व्यास द्वारा थी. कार्यक्रम का संचालन सचिव हरलाल पालीवाल ने एंव आभार कार्यकारिणी सदस्य श्री दीनदयाल जोशी ने माना. 

  • इस अवसर की चित्रमयी  झलकियां
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News