इंदौर
पालीवाल समाज भवन में शिव चतुदर्शी पर धार्मिक कार्यक्रम संपन्न
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की धर्मशाला परिसर में स्थापित श्री नागेश्वर महादेव एवं माताजी की असीम कृपा से दिनांक 24 जनवरी 2022 को नागेश्वर महादेव पर चांदी की जलाधारी, त्रिशूल, नाग महाराज, मुकुट, कुण्डल आदि अर्पण किए गए. उक्त जानकारी श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप की ओर से दी गई. उन्होंने आगे बताया कि समाज के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक, मनविभोर करने वाला रहा. इस अवसर पर दिनांक 30 जनवरी 2022 को शिव चतुदर्शी पर सुबह 7 : 00 बजे से 11 विद्वान पंड़ितों की मौजूदगी में पालीवाल समाज के युवा पंड़ित हेमंत ललित पालीवाल (ग्राम.भाणा) के मार्गदर्शन में रूद्वाभिषेक, हवन, पूर्णाहूति, मंत्रोच्चार से संपन्न हुआ. तद्पश्चात महाप्रसादी में श्रद्वालुजनों ने भाग लिया. इस मौके पर सर्वश्री पंकज पुरूषोत्तम जोशी, पीयुष दिनेश जोशी, अखिलेश सुरेश जोशी, उमेश गोपल जी, दीपक जगदीश जोशी, कैलाश हीरालाल कटारा, योगेश देवीलाल जोशी, सुरज पुनमचंद्र जोशी, महेन्द्र नारायण जी, हीरालाल उपाध्याय, ललित हरलाल जी, मनीष भगवतीलाल जी, मोहित हरिशंकर जी, दिनेश हीरालाल जी, गिश शंकरलाल जी, अंबालाल जोशी, नितिन घनश्याम जोशी, राजू पालीवाल, जयेश सतीशचंद्र जी, डां. दिपेश सतीश पालीवाल, रोहित जोशी, अतुल हेमराज जोशी, नितेश जोशी द्वारा श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप में सराहनीय सहयोग और योगदान रहा. वही सर्वश्री हीरालाल उपाध्याय, पुरूषोत्तम जोशी, मुकेश जोशी, अंबालाल जोशी एवं भोपाजी नारायण जी, रमेश जी, सतीश जी, पंड़ित शिवशंकर शास्त्री का प्रमुख मार्गदर्शन प्राप्त होने से एक सामाजिक, धार्मिक कार्य का अनुष्ठान संपूर्ण हुआ. इस धार्मिक कार्यक्रम में सर्वश्री अनिल बागोरा, कैलाश पालीवाल, पुष्पेंद्र पालीवाल, महेश जोशी, सूरज जोशी भी मौजूद थे. उक्त जानकारी शिव भक्त अखिलेश जोशी एवं मनीष पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.