इंदौर

खरगोन शहर में एक और थाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा : तीन पुलिस चौकियां होगी शीघ्र प्रारम्भ

Anil bagora, Sunil paliwal
खरगोन शहर में एक और थाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा : तीन पुलिस चौकियां होगी शीघ्र प्रारम्भ
खरगोन शहर में एक और थाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा : तीन पुलिस चौकियां होगी शीघ्र प्रारम्भ

इंदौर : इंदौर संभाग के खरगोन शहर में हुए उपद्रव के बाद पहली शांति समिति की बैठक कंट्रोल रूम में सम्पन्न हुई। शांति समिति की बैठक डीआईजी श्री तिलक सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान समिति के सभी सदस्यों को बारी-बारी से सुना गया। सदस्यों ने उपद्रव के हालातों को दुखद बताते हुए शांति करने के पक्ष में कई महत्वपूर्ण सुझाव रखें। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने अपना पक्ष रखा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, डॉ. नीरज चौरसिया, अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, एसडीएम श्री मिलिंद ढोके उपस्थित रहे। सभी सदस्यों को सुनने के बाद डीआईजी श्री सिंह ने कहा कि इस शहर में एक थाना नहीं बल्कि दो थाने होने चाहिए। इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा। अभी हाल में ही प्रभावित क्षेत्रों में 3 पुलिस चौकियां खोली जा रही है। इसके लिए स्थानीय नागरिकों से चर्चा करने के बाद स्थापित होगी। उनका जवाब देते हुए डीआईजी श्री सिंह ने कहा कि 2 उपद्रवियों पर रासुका और 4 पर जिला बदर के प्रकरण बनाये गए हैं। 49 एफआईआर दर्ज की गई है। अभी 56 लोग चिन्हित किये गए हैं। वीडियो सर्विलान्स टीम जांच में जुटी है।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. ने सदस्यों से कहा कि यह शहर आप लोगों का है शांति तो बनानी ही होगी। अभी एक साथ कर्फ्यू खोलना ठीक नहीं है। हालांकि अभी इस पर विचार होना है। लेकिन कुछ दुकानों को और छूट दी जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News