इंदौर
अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण युवा परिचय सम्मेलन की तैयारियां शुरू
Sunil Paliwal-Anil Bagora● रवींद्र नाट्यगृह में 24 जनवरी 2021 को होगा आयोजन : पूरे विश्व से 3 हजार प्रविष्ठियां शामिल होगी
इंदौर । आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के तत्वावधान में इस बार अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण युवा परिचय सम्मेलन आगामी वर्ष 24 जनवरी 2021 रविवार को रवींद्र नाट्यगृह में आयोजित होगा। यह सर्व ब्राह्मण समाज का 15 वां हाईटेक आयोजन होगा, जिसमें पूरे विश्व से 3 हजार से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त होने की उम्मीद है। कोरोना महामारी के चलते इस बार आयोजन स्थल एवं कार्यक्रम की रूपरेखा में बदलाव किए गए हैं। पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के लगभग सभी राज्यों के प्रत्याशी इस सम्मेलन में आ रहे हैं। मंच पर परिचय के लिए सोशल डिस्टेंस एवं मास्क सहित विभिन्न सावधानियों का प्रयोग किया जाएगा। मुख्य संरक्षक विधायक पं. रमेश मेंदोला के मार्गदर्शन में सम्मेलन की सभी तैयारियां शुरू हो चुकी है। रविवार 24 जनवरी 2021 को प्रातः 10 बजे सम्मेलन का शुभारंभ होगा।
● प्रविष्ठियां एजीबीएसएन की वेबसाईट एवं मुख्य कार्यालय पर ही स्वीकार की जाएंगीं
न्यास के अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा एवं महामंत्री पं. सुरेश काका ने पालीवाल वाणी को बताया कि न्यास ने देशभर में लगभग 100 कार्यालय प्रविष्ठियां प्राप्त करने के लिए स्थापित किए हैं, जहां से हायर सेकेण्डरी एवं उच्च शिक्षित प्रत्याशियों की प्रविष्ठियां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रविष्ठि शुल्क सहित परिचय सम्मेलन में शामिल होने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है। प्रविष्ठियां केवल एजीबीएसएन की वेबसाईट एवं मुख्य कार्यालय पर ही स्वीकार की जाएंगीं। ये सभी परिचय बहुरंगी परिचय पुस्तिका ‘परिचय दर्पण’ में चित्र एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि सहित प्रकाशित किए जाएंगे। आयोजन समिति के पं. राजेंद्र शर्मा, पं. महेश शर्मा, डॉ. पं. लोकेश जोशी ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि सम्मेलन में बाहर से आने वाले अभिभावकों एवं प्रत्याशियों के लिए आवास की व्यवस्था भी सुविधाजनक स्थानों पर की जा रही है।
● सम्मेलनों में तय रिश्तों का प्रतिशत 70 से अधिक रहा जो एक कीर्तिमान
अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण युवा परिचय सम्मेलन में अब तक हुए सम्मेलनों में तय रिश्तों का प्रतिशत 70 से अधिक रहा है जो अपने आप में कीर्तिमान है। इस बार भी सम्मेलन स्थल पर कुंडली मिलान के लिए कम्प्यूटर, ज्योतिषी, संपर्क एवं मिलन कक्ष, पूछताछ केंद्र, पुस्तिका वितरण सहित दस कक्ष बनाए जाएंगे। सेनेटाइजर, मास्क, आर.ओ. के शुद्ध एवं शीतल पेयजल, सुरक्षा, साफ-सफाई, रोशनी, प्राथमिक चिकित्सा, निःशुल्क पार्किंग आदि के समुचित प्रबंध किए जाएंगे। सम्मेलन की व्यवस्थाओं हेतु न्यास के संरक्षक पं. रमेश मेंदोला के मार्गदर्शन में 25 से अधिक समितियों का गठन कर युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ एवं न्यास के अन्य विभागों के प्रमुखों के सहयोग से जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
● नोट : सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग जरूर करें। सदा मुस्कुराते रहिये...प्रभु भक्ति में लीन रहे...।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406