इंदौर
प्रेसीजन रबर इं. प्राइवेट लिमिटेड इंदौर ने सैंकड़ों मजदूरों को निकला : मजदूर करेंगे फेक्ट्री के समाने आत्मदाह
रामकृष्ण सेलियाइंदौर. (रामकृष्ण सेलिया...) पालिया चौराहे स्थित प्रेसीजन रबर इं. प्राइवेट लिमिटेड इंदौर ने अपने यहां कार्यरत लगभग 20 से 25 साल पुराने 200 से अधिक मजदूरों को बिना सूचना दिए नौकरी से निकाल दिया. मजदूरों के संगठन की ओर से बताया गया कि शनिवार को सभी ओवर टाइम करने के बाद घर गए रविवार अवकाश था. सोमवार सुबह जब फैक्टरी पहुंचे तो कंपनी प्रबंधक द्वारा फैक्टरी के गेट पर नोटिस लगा दिया गया और सिक्योरिटी गार्ड द्वारा मजदूरों को फैक्ट्री में आने से मना कर दिया. 200 से अधिक मजदूरों के समाने परिवारों पर अब रोजी रोटी का संकट गहरा संकट छा गया. एक तरफ मोदी सरकार मजदूरों के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया जा रहा है, वहीं दुसरी ओर फेक्ट्री प्रबंधक की लालफीताशाही से मजदूरों के समाने विकट समस्या आ गई. फैक्ट्री मालिक द्वारा निकालने का कोई ठोस कारण नहीं बताया जा रहा है. मजदूरों का कहना है फैक्ट्री पर्याप्त मात्रा में आर्डर है. फैक्ट्री मालिक पुराने मजदूरों को हटाकर कम पैसे पर नए मजदूर रखना चाहता है. मजदूरी द्वारा फैक्ट्री प्रबंधक को 3 दिन का समय दिया है. अगर फैक्ट्री द्वारा काम पर नहीं रखा गया तो मजदूर फैक्ट्री के सामने आत्मदाह करेंगे. मौके पर सांवेर विधानसभा मंडल अध्यक्ष सुमेर सिंह सोलंकी पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत करी. मजदूरों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया. मजदूर संगठनों की ने मुख्यमंत्री ओर जिला कलेक्टर से मांग की है कि हमें हमारा हक मिले और वापस फेक्ट्री में कार्य करने की मंजूरी मालिक द्वारा दी जाए. वरना मजदूर फेक्ट्री के समाने आत्मदाह करेगें.
ये खबर भी पढ़े : भारी अव्यवस्था के बीच सिंधिया का हुआ दौरा : दो भाजपा नेताओं की कटी
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. रामकृष्ण सेलिया...✍️