इंदौर

प्रवासी सम्मेलन : लंदन के डिप्टी मेयर को भी रोका, NRI बोले, ऐसा ही था तो बुलाया क्यों : हम बाहर हैं, ये कैसा अतिथि देवो भव:

Paliwalwani
प्रवासी सम्मेलन : लंदन के डिप्टी मेयर को भी रोका, NRI बोले, ऐसा ही था तो बुलाया क्यों : हम बाहर हैं, ये कैसा अतिथि देवो भव:
प्रवासी सम्मेलन : लंदन के डिप्टी मेयर को भी रोका, NRI बोले, ऐसा ही था तो बुलाया क्यों : हम बाहर हैं, ये कैसा अतिथि देवो भव:

इंदौर :

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कहा कि वैश्विक मंच पर भारत की आवाज, भारत का संदेश, भारत की कही बात एक अलग ही मायने रखती है. भारत की बढ़ती ताकत आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि करोड़ों प्रवासी भारतीयों को जब हम दुनिया के नक्शे पर देखते हैं, तो कई तस्वीरें एक साथ उभरती है.

दुनिया के अलग-अलग देशों में जब भारत के लोग एक तरह से दिखते हैं, तो वसुदेव कुटुंबकम भावना के साक्षात दर्शन होते हैं. दुनिया के किसी एक देश में जब भारत के अलग-अलग प्रांतों के अलग-अलग क्षेत्रों के लोग मिलते हैं, तो एक भारत श्रेष्ठ भारत का सुखद एहसास भी होता है.

डिप्टी मेयर को रोक दिया - एक NRI को मामूली चोट

दौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान सोमवार को आयोजन स्थल पर उस समय हंगामा हो गया, जब कई NRI को हॉल में एंट्री करने से रोक दिया गया। वे पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में प्रवेश नहीं कर सके। लंदन के डिप्टी मेयर को भी मेन गेट पर ही रोक दिया गया। एक NRI को मामूली चोट आई।

इस पर कुछ प्रवासियों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- टीवी पर ही आयोजन दिखाना था तो बुलाया क्यों..? इधर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि शुरुआती दौर में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन बाद में इसे ठीक कर लिया गया।

मामला इतना गंभीर हो गया कि पीएम के सामने ही सीएम शिवराज सिंह चौहान को मंच से माफी मांगनी पड़ी। सीएम ने कहा- माफी चाहता हूं, हॉल छोटा पड़ गया, लेकिन दिल में जगह की कमी नहीं है। इधर, सम्मेलन में आए दो NRI की तबीयत बिगड़ गई, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मेहमान 3200, हॉल की कैपेसिटी 2200

सुबह 9.45 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर का हॉल फुल होने पर एंट्री बंद कर दी गई। हॉल की कैपेसिटी 2200 लोगों के बैठने की है, लेकिन वहां 3000 से ज्यादा लोग पहुंच गए। कुछ NRI जबरदस्ती गेट खोलकर घुसे। उन्हें बड़े गेट पर फिर रोका गया। धक्का-मुक्की में एक एनआरआई के हाथ में चोट लग गई।

स्क्रीन पर ही प्रोग्राम देखें

ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में तय समय से डेढ़ घंटे पहले एंट्री रोक दी गई। कई NRI को रजिस्ट्रेशन हॉल में ही बैठाकर उनसे कहा गया कि वे स्क्रीन पर ही प्रोग्राम देखें। लंदन के डिप्टी मेयर (बिजनेस) राजेश अग्रवाल सुबह 9.45 बजे आयोजन स्थल पर पहुंच गए थे। अग्रवाल को भी आयोजन के मुख्य समारोह में जाने से रोक दिया गया।

स्पेन से आए जगदीश फोबयानी ने कहा- टाइम से पहले पहुंचने के बाद भी हमें अंदर नहीं जाने दिया गया। कह रहे हैं कि हॉल की कैपेसिटी फुल हो गई है। नाइजीरिया से आए देवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि हम 8.30 बजे आ गए थे। अंदर जाने नहीं दिया गया। ऐसा रहा तो हम वापस चले जाएंगे।

सरकार के लोग बैठे हैं, हम बाहर हैं-ये कैसा अतिथि देवो भव:

अमेरिका से आईं महिला जूली जैन बोलीं, 'मैं अमेरिका से आई हूं और ये बेहद अपमानजनक है कि हम लोगों से बोला गया कि आप टीवी पर देखिए, अगर टीवी पर देखना होता तो हम घर पर बैठकर देख लेते। हम सुबह 8 बजे आ गए थे, तब बोला गया कि हॉल फुल हो गया है और सारे दरवाजे बंद थे।

अंदर कितने ही लोग सरकार के बैठे हुए थे और कह रहे हैं कि अतिथि देवो भव:, ऐसे होता है क्या अतिथि देवो भव:। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News