इंदौर

बालाजी व्यंकटेश की प्राण-प्रतिष्ठा : प्रख्यात ध्यान योगी महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी के सानिध्य में होगी

sunil paliwal-Anil paliwal
बालाजी व्यंकटेश की प्राण-प्रतिष्ठा : प्रख्यात ध्यान योगी महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी के सानिध्य में होगी
बालाजी व्यंकटेश की प्राण-प्रतिष्ठा : प्रख्यात ध्यान योगी महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी के सानिध्य में होगी

पातालेश्वर धाम पर प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ एवं भागवत का दिव्य अनुष्ठान होगा

इंदौर : बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ के रहली स्थित पातालेश्वर हनुमान धाम पर हंसपीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज की प्रेरणा से 28 जून से 4 जुलाई तक भगवान बालाजी व्यंकटेश की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा, पांच दिवसीय पंचकुंडात्मक लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ एवं प्रख्यात ध्यान योगी महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी स्वामी ईश्वरानंद महाराज के मुखारविंद से श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन होगा।

मठ के पं. पवनदास शर्मा ने बताया कि रहली स्थित पतालेश्वर हनुमान की ख्याति झाड़ीवाले बाबा के नाम से पूरे क्षेत्र में व्याप्त है। अब वहां पहली बार उक्त दिव्य अनुष्ठान होंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी और लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सुबह 9 से 12 बजे तक होगा। भगवान बालाजी व्यंकटेश की प्राण-प्रतिष्ठा 1 जुलाई को अभिजीत मुहूर्त एवं पुष्य नक्षत्र में दोपहर 12 बजे होगी। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिदिन क्षेत्र के भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी रखी गई है। महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ईश्वरानंद महाराज की कथा श्रवण करने के लिए राज्य के अनेक मंत्री, विभिन्न दलों के नेता, सांसद एवं विधायक भी आमंत्रित किए गए हैं।

प्रख्यात ध्यान योगी महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी के सानिध्य में होगी

संलग्न चित्र : महामंडलेश्वर उत्तमस्वामी, स्वामी ईश्वरानंद महाराज

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News