इंदौर
Jain wani : प्रतिपाल जी टोंग्या पुनः महामंत्री निर्वाचित
राजेश जैन दद्दू
राजेश जैन दद्दू
इंदौर.
दिगम्बर जैन समाज गुमास्ता नगर के अध्यक्ष, दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद कीर्ति स्तंभ इंदोर के कार्याध्यक्ष , सहज, सरल परम मुनि भक्त, शाश्वत तीर्थं सम्मैदशिखर जी गुणायतन के ट्रस्टी, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन ओर भी अनैको संस्थाओं के प्रमुख प्रतिपाल जी टोंग्या छठी बार महामंत्री पद पर सुशोभित हुए.
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि इंदौर शहर के सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट ऐसोसिएशन के चुनाव में महामंत्री पद पर पुनः निर्विरोध चुने गए हे. आप के मनोनीत होने से दिगंबर जैन समाज हर्षित और समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, सुशील पांड्या, संजय कासलीवाल, प्रकाश जैन गुड्ड, भुपेंद्र जैन एवं दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप इंदौर आदि समाज जन ने बथाई दी.