इंदौर

करीब डेढ़ लाख के जेवरात चोरी करने वाले आरोपी सहित चोरी के जेवरात खरीदने वाला पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में

Paliwalwani
करीब डेढ़ लाख के जेवरात चोरी करने वाले आरोपी सहित चोरी के जेवरात खरीदने वाला पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में
करीब डेढ़ लाख के जेवरात चोरी करने वाले आरोपी सहित चोरी के जेवरात खरीदने वाला पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में

इंदौर । पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेश चंद जैन द्वारा नकबजनी व चोरी के अपराधों की सघन विवेचना करने व माल मुलजिम के पतारसी करने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। थाना चंदन नगर पर फरियादी मोहम्मद यूनुस पिता शब्बीर निवासी 48 ईएक्स चंदन नगर इंदौर ने दिनांक 11.02.2020 को अज्ञात बदमाशों द्वारा अपने घर का ताला तोड़कर जेवरात चोरी करने की रिपोर्ट की, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 457,380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त चोरी के संबंध में सघन विवेचना करने व माल मुलजिम की पतारसी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था । माल मुलजिम की पतारसी करने के लिए चंदन नगर पुलिस ने लगातार विवेचना करते हुए घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की व घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच की गई । सीसीटीवी फुटेज में आये हुलिए के व्यक्ति की जांच करते पाया गया कि उक्त चोरी मो. सईद पिता यूसुफ पठान उम्र 28 साल निवासी नाकवाला रोड़ गली न0 12 चंदन नगर  द्वारा की गई है उक्त व्यक्ति की पतारसी करते पाया गया कि उक्त व्यक्ति उक्त चोरी के उपरांत ही जावरा जिला रतलाम में एक अन्य चोरी के अपराध में गिरफ्तार हुआ था जो वर्तमान में जेल में बंद होना पाया गया । बाद न्यायालय से अनुमति लेकर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया व उससे सघन पूछताछ करते करीब डेढ़ लाख के आभूषण जिनमें एक सोने की चेन, अंगूठी, कान के बाले आदि बरामद किए गए । उक्त आरोपी से चोरी के आभूषण खरीदने वाला सुरेश पिता बसंत उम्र 36 साल निवासी महिदपुर गेट हरिजन बस्ती जावरा जिला रतलाम को धारा 411 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर ,उनि राजू डाबर, प्रआर राजभान, आर नरेन्द्र सिंह तोमर, आर कमलेश चावड़ा, आर अभिषेक, आर सन्तोष प्रजापत, आर हेमंत राठौर एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही ।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal_Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News