Thursday, 13 November 2025

इंदौर

PM Modi Indore visit : 20158 एकड़ में बनेगा पीएम मित्र पार्क, 1 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

sunil paliwal-Anil Bagora
PM Modi Indore visit : 20158 एकड़ में बनेगा पीएम मित्र पार्क, 1 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
PM Modi Indore visit : 20158 एकड़ में बनेगा पीएम मित्र पार्क, 1 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2025 को धार में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। देश में इस तरह के 7 पार्क बनने हैं। उनमें से धार में पहले पार्क का सबसे पहले शिलान्यास किया जा रहा है। यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Dr. Mohan Yadav) ने इंदौर में मंगलवार, 16 सितंबर 2025 को मीडिया से बातचीत में दी।

1 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

सीएम ने कहा कि धार के पास बदनावर तहसील में बड़ा पीएम मित्र पार्क के शिलान्यास किया जाएगा। इस कॉटन पार्क के बनने से एक लाख युवाओं का सीधे रोजगार मिलेगा, वहीं करीब 6 लाख किसान अप्रत्यक्ष रूप से लाभांवित होंगे।

स्वास्थ शिविर का करेंगे शुभारंभ

इस मौके पर पीएम मोदी ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और पोषण’ अभियान का भी शुभारंभ करेंगे। इस सेवा पखवाड़े में जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिलाओं और बच्चों का फ्री चेकअप होगा।

20158 एकड़ में बनेगा पीएम मित्र पार्क

पीएम मित्र पार्क बदनावर में 20158 एकड़ में बनेगा। ये विश्वस्तरीय सुविधाओं के सुसज्जित होगा। देश में ऐसे 7 पीएम मित्रा पार्क बनाने की योजना है। इसके सबसे बड़े और सबसे पहले पार्क का भूमिपूजन मध्यप्रदेश में हो रहा है। इसमें एक तरफ इंफ्रास्ट्रेक्चर के काम होंगे तो दूसरी तरफ इंडस्ट्रीज के निर्माण के कार्य भी शुरू हो जाएंगे। ये दोनों काम एकसाथ होंगे।

23146 करोड़ के मिले निवेश के प्रस्ताव

पीएम मित्रा पार्क के लिए अभी तक 23146 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इसी के साथ वस्त्र उद्योग से जुड़े बड़े संगठनों और उद्योग समूहों ने निवेश के लिए अपने प्रस्ताव सरकार को दे दिए हैं।

धार से निर्मित परिधान विश्व मार्केट में जाएंगे

सीएम ने बताया कि अब धार से निर्मित परिधान ग्लोवल अर्थात विश्व मार्केट में जाएंगे। जिसके कारण मध्यप्रदेश टैक्सटाइल हब के रूप में जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के 5 F  यानी…

  • फार्म से फाइवर
  • फाइवर से फैक्टरी
  • फैक्टरी से फैशन और
  • फैशन से फॉरेन तक… यह वैल्यू चैन बनने वाला है।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News