इंदौर
विश्व ब्राह्मण समाज संघ के फाग उत्सव में लिया संकल्प : गर्मियों में मूक पक्षियों को दाना पानी करेंगे व्यवस्था
sunil paliwal-Anil Bagoraसंत महात्माओं का सानिध्य
फूल और इत्र से महक उठा पश्चिम क्षेत्र, लोकगीत और भजन कीर्तन मे देर रात तक हजारों जूटे
अयोध्या में भगवान श्री राम और भगवान परशुराम की प्रतिमा को मंच पर हर कोई करता रहा नमन
सामाजिक समरसता को घर-घर पहुंचाने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाएंगे अभियान
पालीवाल वाणी...
इंदौर. विश्व ब्राह्मण समाज संघ की ओर से रविवार शाम को फाग उत्सव का आनंद और उल्लास पश्चिम क्षेत्र के सिद्ध स्थान श्री हंस दास मठ पर देर रात तक छाया रहा. गेंदा, गुलाब, नवरंग चंपा चमेली आदि फूलों के साथ महत्व इत्र की खुशबू माहौल को खुशनुमा बनाती रही, मथुरा वृंदावन के कलाकारों की प्रस्तुतियां भजन संध्या लोकगीतों में हजारों समाज जन मुग्ध नजर आए.
विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश सरकार पं योगेंद्र महंत विश्व ब्राह्मण समाज संघ के प्रदेश संयोजक पवन दास महाराज ने बताया कि विगत एक माह से शहर एवं अलग-अलग अंचलों में फाग उत्सव मनाया जा रहा था. आज समापन बेला पर महा महोत्सव का आयोजन श्री हंस दास मठ पर किया गया.
कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान परशुराम और अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिकृति के सम्मुख पूजन अर्चन कर अतिथियों ने किया। महामंडलेश्वर हंस पीठाधीश्वर श्री रामचरण दास जी महाराज के सानिद्य में संत महात्मा शामिल हुए. बड़ी संख्या में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले शख्सियत कार्यक्रम में सहभागिता की प्रमुख रूप से सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, गोपीकृष्ण नेमा, उमा शशि शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
कार्यक्रम में ज्यादातर व्यवस्थाएं मात्रृशक्तियों के द्वारा संचालित की गई. जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमती सावित्री अग्रावत, श्रीमती वर्षा शर्मा, श्रीमती अर्पणा जोशी, श्रीमती नीता शर्मा, श्रीमती अनीता व्यास, श्रीमती जया तिवारी अपने अलग-अलग समूह के साथ व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देती नजर आई. पुरुष पदाधिकारी में प्रमुख रूप से पंडित रामचंद्र शर्मा, वैदिक पंडित पवन शर्मा, पंडित विजय बोडखा, राम प्रकाश शर्मा प्रभु जी, पंडित अशोक चतुर्वेदी, पंडित बीके शर्मा, पं सुरेश पाठक, पं. अशोक पांडेय, पं. राजेंद्र दुबे, पं. कृष्णा बैरागी, पं. परेश बैरागी, पं. प्रशांत महंत ने सभी आगंतुक मेहमानों को इत्र और फूलों की बौछार से स्वागत सत्कार किया.
विश्व ब्राह्मण समाज संघ के फाग उत्सव की खासियत यह रही की शहर के विभिन्न वार्ड वार एवं जिले के ब्लॉक एवं तहसील स्तर के पदाधिकारी ने एकजुट होकर गर्मियों में मुख पक्षियों के दाना पानी की अलग-अलग जगह व्यवस्था करने का संकल्प लिया साथ ही सामाजिक समरसता और सभी को एक रूप और समाज में नई चेतना जगाने के लिए संकल्प बद्ध भी हुए.
बालिकाओं की शिक्षा रोजगार और जरूरतमंदों की सहायता के लिए पदाधिकारी ने अपने संकल्प को दोहराया और कहा कि विश्व ब्राह्मण समाज संघ लगातार समाज में सभी को सम्मान दिलाने और अल्पकालीन समस्याओं को दूर करने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास निरंतर जारी रखेंगे. सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. मथुरा वृंदावन के कलाकारों की नाट्य प्रस्तुति ने सबको आकर्षित तो किया ही हर कोई इन कलाकारों के साथ सेल्फी लेने को उतावलत नजर आया. अंत में आभार पं.अनंत महंत ने माना.
आज बिरज में होली रे... भजन पर हजारों थिरक उठे
पंडित योगेंद्र महंत ने पालीवाल वाणी को बताया कि विश्व ब्राह्मण समाज संघ और श्री हंसदास मठ द्वारा आयोजित फाग महोत्सव में भजन गायक गन्नू महाराज ने रंग मत डाले रे... साँवरिया मोरे सासु जी लड़े...आज बीरज में होली रे रसिया....मोहन आओ तो सही माधव रे मन्दिर में मीरा बाई एकली खड़ी...होली खेले रधुविरा अवध में होरी खेले रधुविरा होरी खेल रहे... बाँकेबिहारी आज रंग बरस रहा... आदि सुमधुर भजनो पर हजारों श्रोता ता मुग्ध रहे.