इंदौर
जिला न्यायालय परिसर, इन्दौर की पार्किंग समस्या का होगा समाधान : वाहन स्टैंड संचालन हेतु आवेदन / प्रस्ताव आमंत्रित
sunil paliwal-Anil Bagoraहोप मिल प्रांगण की 4.93 एकड भूमि में वाहन स्टैंड संचालन हेतु आवेदन / प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं
इन्दौर :
गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने पालीवाल वाणी को बताया कि कार्यालय प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश, इन्दौर के द्वारा निविदा आमंत्रण सूचना क्र. 9610/23 दिनांक 26/12/2023 जारी कर माननीय मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर के द्वारा रिट पिटीशन क्र.9766/2012 होप टेक्सटाइल्स व अन्य विरूद्ध मध्यप्रदेश शासन में गोपाल कचोलिया "तत्कालीन अध्यक्ष" इन्दौर अभिभाषक संघ, इन्दौर द्वारा प्रस्तुत अन्तरिम आवेदन पत्र पर पारित आदेश दिनांक 17/10/2023 के पालन में गठित कमेटी की रिपोर्ट दिनांक 01/11/2023 की अनुशंसा अनुसार जिला न्यायालय परिसर इन्दौर से संलग्न होप मिल प्रांगण की 4.93 एकड़ भूमि में लम्बित याचिका के आगामी आदेशपर्यन्त अथवा अन्य आदेश तक पक्षकारगण के वाहन स्टैंड संचालन हेतु प्रायवेट एजेंसीज / फर्म / उम्मीदवार से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।
वाहन स्टैंड संचालन के इच्छुक व्यक्ति दिनांक 08/01/2024 तक जिला न्यायालय, इन्दौर के नजारत अनुभाग से अप्रतिदेय (नॉन रिफंडेबल) आवेदन पत्र शुल्क 500/- रुपये का डी. डी. / नगद / चालान माध्यम से जमा कर अनुबंध की शर्तें एवं आवेदन प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए निविदा आवेदन पत्र दिनांक 08/01/2024 तक जिला न्यायालय इन्दौर के कार्यालय में स्वयं / डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। निविदा दिनांक 09/01/2024 को दोपहर 02:00 बजे निविदाकर्ताओं / अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष खोली जावेंगी। *निविदा की शर्तें और सम्पूर्ण जानकारी मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की बेवसाईट www.mphc.gov.in एवं www.tenders.gov.in तथा जिला न्यायालय इन्दौर की बेवसाईट www.districts.ecourts.gov.in / indore पर भी उपलब्ध है वहां से भी डाउनलोड की जा सकती है।
गौरतलब है कि जिला न्यायालय परिसर,इन्दौर की पार्किंग समस्या के निराकरण हेतु होप टेक्सटाइल्स की रिक्त पड़ी हुई शासकीय भूमि उपलब्ध करवाने के लिए एक अंतरिम अर्जी गोपाल कचोलिया "तत्कालीन अध्यक्ष" इन्दौर अभिभाषक संघ इन्दौर द्वारा लगाई गई थी।जिसमें जिला न्यायालय परिसर इन्दौर में व्याप्त वाहन पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए इन्दौर अभिभाषक संघ के तत्कालीन अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने इन्दौर अभिभाषक संघ की ओर से मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ-इन्दौर में विचाराधीन रिट पिटिशन no. 9766/2012 (होप टेक्सटाइल्स लिमिटेड और अन्य विरूद्ध प्रिंसिपल सेक्रेटरी मध्यप्रदेश शासन और अन्य) में दिनांक 26/08/2023 को एक अन्तरिम अर्जी लगाकर माननीय उच्च न्यायालय से अनुरोध किया था कि जिला न्यायालय परिसर,इन्दौर से लगी हुई होप टेक्सटाइल्स की रिक्त पड़ी हुई शासकीय भूमि जिला न्यायालय परिसर ,इन्दौर में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था हेतु उपलब्ध करवाई जाये।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इन्दौर खंडपीठ में न्यायमूर्ति श्री विजय कुमार शुक्ला जी के न्यायालय में इस मामले की सुनवाई हुई थी। माननीय न्यायालय ने अन्तरिम अर्जी को स्वीकृत कर के इस काम के लिए एक कमेटी गठित कर दी थी। जिसमें प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश महोदय, जिला व सत्र न्यायालय, इन्दौर को कमेटी का अध्यक्ष और कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में एस. डी. एम. घनश्याम धनगर और इन्दौर अभिभाषक संघ के "तत्कालीन अध्यक्ष" गोपाल कचोलिया अभिभाषक को सदस्य बनाया गया था।
सर्वविदित है कि जिला न्यायालय परिसर, इन्दौर में वाहन पार्किंग की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। परिसर में चारों तरफ इतने वाहन खड़े रहते है कि परिसर में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है । इस कारण जिला न्यायालय परिसर, इन्दौर में किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना कारित हो सकती है।