इंदौर

पालीवाल वाणी की तिरछी नजर...फिर हुई सक्रिय

Sunil Paliwal...✍
पालीवाल वाणी की तिरछी नजर...फिर हुई सक्रिय
पालीवाल वाणी की तिरछी नजर...फिर हुई सक्रिय

विगत कई समय से पालीवाल समाज इंदौर में अकारण विवादों के कारण समाज सदस्यों की छवि धूमिल हो रही है। बाहर का आदमी आकर हम से पूछता है कि आपके समाज में विवाद क्यों हो रहे है, तो हमारा सर शर्म से झुक जाता है। कई बार पालीवाल वाणी ने चहा कर भी अंजान बनकर तमाशा देखता रहा है...जो नौटंकी चल रही है...उसे दर्शकों की तरहा देखते रहो...लेकिन कब तक कलम को खामोश रखकर...इनकी नादानी हरकतों को...समाजजनों तक कब तक छिपा कर रखें...पालीवाल वाणी के प्रशंसक हर बार पूछते है कि भाई साहब...अब तो कुछ लिखो...क्यों कलम खामोश कर रखी है...तो उनको अपना दर्द बयां कर बता चुका था...कुछ लोगों के कारण बुद्विजीवि समाजसेवी समाज में सेवा करने वाले समाज से बाहर हो गए...बस उनके आयोजन में ही दिखते है...किसी भी समाज के प्रमुख आयोजन में नदारत रहते है। जिम्मेदारों की वजह से उनकी बात समाज में कोई भी समाजहित की बात सुनना वाला नहीं हैं। समाज में किसी नियम कायदें की परवाह किए...जिम्मेदार लोग नहीं उठाते...समाज की मर्यादा तार-तार हो रही है। चिंता किसी को नहीं है...समाज का नियम धुल खा रहा है। शायद ही कुछ लोगों को पता होगा...समाज के नियम क्या है, ओर उसे पुरा करने के लिए कौन-कौन से उपाय किए जाए...चुनाव में किए गए वादे भी खामोश है। समाज के हर सदस्य ने जिम्मेदारों को चुनाव में इसलिए जिताया था कि समाज में समभाव स्नेह ओर प्रेम बना रहे...दुख-सुख में एक-दुसरे के काम आए...लेकिन आज का माहौल समाज में इतना गंदा हो गया कि...श्री चारभुजानाथ मंदिर, पालीवाल समाज धर्मशाला परिसर में पुलिस तक आने लग गई...डर ओर भय का माहौल खड़ा किया जा रहा है...इसके पहले भी जिम्मेदार लोगों ने समाज सेवा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी...सबको लेकर आदरभाव से मान-सम्मान सबको मिलता था...लेकिन आज के दौर में देख रहा हुं...बिना पुछे ही समाज में वो काम भी हो रहे है, जो साधारण सभा की स्वीकृति के साथ होना था...जो कार्य हो रहे है...उसकी सराहना करना चाहिए...ना की किसी तरहा का विवाद खड़ा कर समाज को बदनाम करने का षड़यंत्र रचा जाना चाहितए...इस कार्यकारिणी में सभी जिम्मेदार लोग बैठे है...फिर भी समाज में विवाद हो रहा है...तो पालीवाल वाणी को मैदान में आकर फिर से बताना होगा कि...पालीवाल वाणी की तिरछी वाणी की नजर खामोश नहीं है...एक बार फिर सोशल मीडिया में चल रही खबरों को लेकर पालीवाल वाणी के साथ उनके विचारों को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करूंगा...समाज सदस्यों का पता चल सके...सोशल मीडिया के जिम्मेदार लोग...समाज ओर सदस्यों के बीच क्या चल रहा है। आपके पास भी कोई महत्तपूर्ण समाचार होतो मुझ तक अवश्य पहुंचने का कष्ट करें। आपकी बात...समाज सदस्यों के साथ...।

● सुनील पालीवाल...✍
संपादक
पालीवाल वाणी समाचार पत्र

● पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News