इंदौर
पालीवाल अपडेट : श्री चारभुजानाथ मंदिर के शिखर का 13 वाँ कलश-ध्वजादंड स्थापना दिवस मनाया
पुलकित पुरोहित-कैलाश दवेइंदौर. आज से करीब 13 साल पूर्व दिनांक 17 अप्रैल 2008 के दिन श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के आराध्य देव श्री चारभुजानाथ जी के मंदिर का जीणोद्धार किया गया था और साथ ही विशाल शोभा यात्रा के माध्यम से ध्वजादंड की स्थापना की गई थी. आज उसी शुभ दिन के तहत पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर (पालीवाल धर्मशाला-महाराणा प्रताप मार्ग) के शिखर पर कलश व ध्वजादंड का 13 वाँ स्थापना दिवस दिनांक 17 अप्रैल 2021 को श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल के द्वारा कोविड-19 कोरोना गाइडलाइन क तहत मनाया गया. इस अवसर पर ध्वजादंड का पूजन प्रमुख पुजारी श्री जुगलकिशोर बागोरा ने मंत्रोच्चार से ध्वजा लहराई. इस अवसर पर महाप्रभु श्री चारभुजानाथ जी का आलौकिक श्रृंगार के साथ मिष्ठानो का भोग लगाकर आरती की गई.
● आप भी मौजूद थे : इस अवसर पर सर्वश्री अनिल दवे, संस्था दवे ग्रुप के अध्यक्ष श्री सुरेश दवे, धर्मनारायण पुरोहित, हीरा दवे, गिरीश पुरोहित, अशोक सिलोरा, प्रेमनारायण बागोरा, सचिन व्यास, प्रदीप दवे, देवेन्द्र बागोरा, संजय जी व सुरेश मंडलोई प्रमुख रुप से मौजूद थे. साथ ही श्री चारभुजानाथ जी ओर ध्वजादंड पूजन का लाइव वीडियो कर समाज सदस्यों को सोशल मीडिया के माध्यम के समाजजनों को साक्षात दर्शन कराये जिसका कई भक्तों ने लाभ उठाया. मौजूद सभी साथियों ने संकल्प लिया कि आज के समय कोरोना संक्रमित बीमारी का जो स्ट्रेन आया है, वो बहुत की घातक और जानलेवा हैं, इस बीमारी से सबको बचना चाहिए, शासन, प्रशासन के द्वारा तय गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन खुद करते हुए दुसरे से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का उपयोग के लिए लोगों में जागरूकता का संदेश देगें. क्योंकि पिछले साल जैसे लक्षणों एंव घातकता से भिन्न है, इसलिए अपने आपको ओर समाजजनों को बहुत ही सावधानियां रखना होगी तभी हम कोरोना से लड़कर हरा सकते हैं. कोशिश कीजिए कि हम भी सुरक्षित रहे ओर दूसरे को भी सुरक्षित रखेगे. यही बेहतरीन सोच व बचाव हो सकता हैं, सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए अति आवश्यक होतो ही घर से बाहर निकले...और ज्यादा से ज्यादा मास्क का उपयोग करें. उक्त जानकारी युवा समाजसेवी श्री विशाल पुरोहित, श्री धीरज दवे (एकलव्य अवार्डी) ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-पुलकित पुरोहित-कैलाश दवे...✍️