इंदौर
पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री भोलाशंकर बागोरा महाराणा प्रताप मंडल में उपाध्यक्ष मनोनित
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे की सहमति से मंडल अध्यक्ष ने अपनी मंडल कार्यकारिणी की घोषणा की। इसी कड़ी में विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 के मंडल अध्यक्ष श्री रूपेश राठौर (रामबाबू) ने महाराणा प्रताप मंडल में पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के दबंग समाजसेवी एवं युवा नेतृत्व श्री भोलाशंकर बागोरा को उपाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया। पालीवाल समाज को गौरवान्वित करने पर नगर अध्यक्ष का समाज के कई युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त करते हुए श्री भोलाशंकर बागोरा को उपाध्यक्ष बनने पर सर्वश्री नारायण जोशी (दादा), पूर्व आईडीए संचालक टीकम जोशी, राजु जोशी, सूरज जोशी, कमल पालीवाल, हरिश व्होरा, भावेश दवे, पवन उपाध्याय, रोहित पालीवाल, भानु पंडित, रोशन जोशी, धर्मनारायण जोशी, सुरेश जोशी, पवन जोशी, सचिन जोशी, चेतन बागोरा, बंटी जोशी सहित अनेक समाजसेवियों ने बधाई दी। उल्लेखनीय है कि पालीवाल समाज के दबंग और साफ बात कहकर हर युवाओं का दिल जीतने में माहिर प्रवक्ता है। उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री मुकेश उपाध्याय, श्री धर्मनारायण पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी।
● आप भी श्री भोलाशंकर बागोरा को मोबाइल संवाद 9926012360 पर बधाई प्रेषित कर सकते है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406