इंदौर
पालीवाल समाज इंदौर के चुनाव आज : मतदाताओं में भारी उत्साह
महेश जोशी-कैलाश पालीवालइंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की कार्यकारिणी के चुनाव के दौरान 63 वर्षों से विवादों से इतर एकजुटता से समाज के विकास में सहभागी बनी हुई है. कभी किसी बात को लेकर विवाद नहीं हुआ. माँ अन्नपूर्णा मंदिर परिसर स्थित पालीवाल ब्राह्मण समाज की धर्मशाला इंदौर में आज संपन्न होने जा रहे चुनाव में कुल 835 मतदाता चुनाव में भाग लेकर प्रबंध कार्यकारिणी का चयन करेंगें. चुनाव प्रचार भी कई साथियों ने साथ-साथ प्रचार, प्रसार करते हुए दिखाई दिए.
आज होने वाले त्रिवार्षिक प्रबंध कार्यकारिणी के सभी पदो के लिए दिनांक 22 मई 2022 रविवार को कुछ ही देर बाद सुबह 9 से लेकर 3 बजे तक मतदान होने जा रहा हैं. मतदान को लेकर मतदाओं में भारी उत्साह का संचार दिखाई दे रहा हैं. हर कोई आज की शुभ घड़ी का इंतजार कर रहा था. वो घड़ी आ गई. आज होने वाले 11 पदों के लिए कुल 26 प्रत्याक्षी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी, उपाध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी, सचिव पद के लिए 3 प्रत्याशी, सह-सचिव पद के लिए 3 प्रत्याशीयों में कांटे की टक्कर बताई जा रही हैं. वही कोषाध्यक्ष, सह-कोषाध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला हैं. कार्यकारिणी पद में 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हार जीत का गुणाभाग लगा रहे हैं. क्योंकि 10 में से केवल 5 प्रत्याक्षीयों को ही जीत मिलेगी. मतदान शांति पूर्ण हो इसके को लेकर वरिष्ठ समाजसेवियों ने मतदान करने वाले सदस्यों से अपील की हैं.
पालीवाल वाणी ब्यूरों : महेश जोशी - कैलाश पालीवाल...✍️