इंदौर
पालीवाल गौरव : श्री ब्रजेश बागोरा को मिली चौथी बार जिम्मेदारी
Paliwalwani
इंदौर :पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री रामचंद्र जी बागोरा (ग्राम. सुंदरचा) के सुपूत्र श्री ब्रजेश बागोरा को इंदौर वाण्डसर्र के राष्ट्रीय खिलाड़ी को प्रो कबड़ी सीजन - 9 में तकनीकि अधिकारी के तौर पर चौथी बार चयन हुआ हैं. श्री ब्रजेश बागोरा प्रो कबड़ी में चौथी बार शामिल हो रहे हैं.
बता दे कि इससे पहले फायर वर्ड टीम में कोच के रूप में अहम भूमिका निभा चुके हैं. साथ ही सीजन-6 और सीजन- में वे तकनीकि अधिकारी के तौर पर शामिल हो चुके हैं. श्री ब्रजेश बागोरा के चयन पर पालीवाल समाज अध्यक्ष श्री भूरालाल व्यास, कोषमंत्री श्री शिवलाल पुरोहित एवं दीपक जोशी, मोहन चौहान, जेसी शर्मा, रमेश सेन, धनजंय शर्मा, प्रकाश गौड़, गोवर्धन गहरवाल, भेरू बागोरा, आरके जोशी, रमेश जोशी सहित पालीवाल वाणी परिवार ने हार्दिक बधाई दी.