इंदौर
पालीवाल गौरव : चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता हासिल कर हर्षिता जोशी ने किया परिवार का नाम रोशन
sangita joshiइंदौर :
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व कार्यकारिणी सदस्य श्री काशीराम जी जोशी (ग्राम. झालो की मंदार) की दोहित्री श्रीमती अनिता हरीश जोशी (ग्राम. साकरोदा) की सुपुत्री हर्षिता जोशी ने चार्टड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा बहुत अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की. प्रतिभाशाली बिटिया हर्षिता जोशी ने परिजनों और पालीवाल समाज को गौरवान्वित किया हैं. सफलता के बाद घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
हर्षिता जोशी ने युवाओं के लिए कहा कि सभी को सफलता जरूर मिलेगी। बस असफलता से हताश न हों और लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयास करते रहें. हर्षिता जोशी को पालीवाल वाणी एवं पालीवाल गौरव सहित विभिन्न संगठनों की ओर से हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उक्त जानकारी पालीवाल वाणी प्रतिनिधि संगीता जोशी ने दी.