इंदौर

पालीवाल चुनाव 2022 : आपके लिए कुछ कहना चाहता हूँ : सुरेश भोलीराम जी दवे

Paliwalwani
पालीवाल चुनाव 2022 : आपके लिए कुछ कहना चाहता हूँ : सुरेश भोलीराम जी दवे
पालीवाल चुनाव 2022 : आपके लिए कुछ कहना चाहता हूँ : सुरेश भोलीराम जी दवे

आदरणीय, सम्मानीय समाज बंधु 

सादर नम्र अभिवादन,

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी रजि. समिति इंदौर के त्रिवार्षिक चुनाव 2022 में श्री सांवरिया पेनल समूह द्धारा मुझे अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी बनाया गया हैं. मेरे दवे परिवार राजवाडा (ग्राम. ब्राह्मण टुंकड़ा) के आधार स्तंभ मेरे आदर्श समाज सुधारक, शिल्पकार, निर्माणधारी दादाजी स्व.श्री लालुराम जी दवे (लालू सेठ), स्व. श्री भंवरलाल जी दवे (माड साहब), बडे पिताजी व मेरी पत्रकारिता (पालीवाल गौरव) के प्रेरणादायक स्व. श्री श्रीकृष्ण जी पुरोहित, व स्व. श्री हरिशंकर जी पुरोहित के सान्निध्य में मेरी लेखनी कार्यशैली से आप (समाज बंधु) भलीभांति वाकिफ हैं. मेरी पत्रकारिता शैली में कभी भी किसी सम्मानिय सदस्यों का अपमानित करने वाली शैली ना मेरी रही और ना ही मेरी लेखनी में आपको कहीं दिखाई पड़ी होगी. मेरा सौभाग्य है कि पालीवाल गौरव पत्रकारिता के संपादक के रूप में मुझे आपका स्नेह ओर आदर सतत् मिलता रहा हैं. यही मेरी अमुल्य पुंजी भी हैं और धरोहर भी.

हाल ही में एक समाचार पत्र की खबर का बडा़ जोर-शोर से प्रचार, प्रसार चल रहा है. जिससे सिर्फ अपनी सुर्खियां बटोरना ओर दुसरो को नीचा दिखाना है...? समाज के वरिष्ठो के खिलाफ झूठी खबरां की चुनावी जोड तोड से मेरा न कभी लेना-देना था, ना आगे भविष्य में कभी रहेगा. मेरे पूरे कार्यकाल में कभी किसी माननीय, सम्मानीय या सदस्य से अमर्यादित व्यवहार नहीं किया गया. परंतु चुनाव में विपक्ष की भूमिका निभाने वाले आज सारी मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए समाजहित में समाज सदस्यों को कभी लाभांवित नहीं कर पाने की वजह से आज चुनाव में केवल कोई मुद्दा ना होने पर इस प्रकार का बेहूदा मुद्दा बनाया गया. जिसका कोई मतलब नहीं हैं.

पिछली बार समाज कि कार्यकारिणी व समाज उत्थान, विकास कार्यों में समाजहित के शीर्ष नेतृत्व ने श्री सांवरिया पेनल के साथियों ओर समाज बंधुओं की ओर से मिलने वाले अपार प्यार स्नेह से मुझे अध्यक्ष पद पर चुनाव लडने हेतु मंजुरी प्रदान की. लेकिन तब मेरे साथी श्री मुकेश उपाध्याय ने वरिष्ठों के समाने विचार रखा कि चुनाव ना हो ओर श्री ठाकुर जी के समक्ष चिठ्ठी डालकर सहमति पर पदाधिकारीयो का चयन कर लिया जाए. लेकिन समाज में अपनी झूठी शान ओर वाह वाही के मंद में चूर अंहकारी रवैये को लेकर विनय प्रार्थना नही मानी ओर चुनाव की नौबत आ गई.

खैर अपने पाँच वर्षीय छोटे से कार्यकाल में मैंने समाजजनों के परिवार की समस्याओं ओर जरूरत को नजदीक से देखा ओर परखा कि अधिकांश समाजजन परेशानी ओर अभावों से जूझ रहे हैं. उनका आधे से अधिक पैसा तो समाज में होने वाली शादी आयोजनो में मठाधीशो की असीम कृपा पात्र टेंट वाले के पास जा रहा था. ओर ऐसी सुरत नजर नही आती जिससे वे अधिकारी पूर्वक ससम्मान मदद ले सकें.

सम्मानीय समाजजनों की समस्या (लूट) से निजात दिलाने के लिए हमारे कार्यकाल में कार्यकारिणी की स्वीकृति से साजसज्जा समाज का ही टेंट के कार्य (साज सज्जा) का श्री गणेश समाजहित में किया ओर साथ ही समाज की ओर से लाइट पूरी धर्मशाला में सिर्फ 3100 रुपये में जिससे समाजजनो को काफी राहत प्राप्त हुई. समाज सदस्यों का भी भावपूर्ण विशेष समर्थन प्राप्त हुआ.

सम्मानीय समाज बंधु में सोचता हूँ जो जरूरत ओर समस्याएं मुझे छोटे से कार्यकाल में दिखी ओर इस दिशा में काम करने की जरुरत महसूस हुई, वह उन्हें आठ वर्षो के लंबे कार्यकाल में भी नजर नहीं आई...? इस बारे में उन्होंने कुछ करना तो दूर, इस बारे में सोचा तक नही...? उनसे समाज सदस्यों को क्या हासिल हुआ, यह सोचने का विषय हैं. जो समाजजन अपनी दाल-रोटी के लिए दिन भर भटक रहें हैं, अभावों के भंवर से जूझ रहे हैं ओर हम (समाज) उनकी ठोस मदद नहीं कर पा रहे है, तो ऐसा पद हमारे किस काम का...?

‘नेतृत्व वही : जो तुरंत अपना काम दिखाए ओर नयों के लिए रास्ता छोडे़...

सम्मानीय : यदि आपका सहयोग ओर समर्थन मुझे और मेरी श्री सांवरिया पेनल को प्राप्त होगा तो निश्चित रहे, हमारे द्वारा की गई घोषणा को पूर्ण करने का वचन देता हुँ. मुझे पूर्ण विश्वास है....आपके सहयोग से सांवरिया पेनल के सभी साथी विजय होकर समाजहित में काम करेंगे. हम अपनी कई योजनाओं को आने वाले तीन वर्ष में पूरी कर दिखाएंगे ही साथ ही आपको तब गर्व होगा, जब प्रदेश, देश में इंदौर पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी समिति की आम चर्चा ही होगी.

मुझे ओर श्री सांवरिया पेनल को आपके समर्थन की दरकार है...आपका एक वोट आपको ओर साथियो को समाज उत्थान में अहम मदद कर सकता हैं.

शेष कुशल मंगल

आपका संदेव वाहक : 

सुरेश भोलीराम जी दवे (ग्राम. ब्राह्मण टुंकड़ा)

अध्यक्ष : सांवरिया पेनल इंदौर, मध्य प्रदेश

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News