इंदौर
इंदौर में जोन स्तरीय प्रशिक्षणाथियों की समीक्षा बैठक का किया आयोजन
Sunil Paliwal...✍● एडीजी श्री वरूण कपुर के द्वारा प्रशिक्षुओं के मैदानी स्तर पर किये गये कार्यो की समीक्षा हुई
इंदौर। इंदौर जोन स्तर पर पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने के लिये, प्रशिक्षुओं को बुनियादी प्रशिक्षण के उपरांत उप पुलिस अधीक्षकों व उपनिरीक्षक को जिलों में पुलिस विभाग की विभिन्न कार्यवाहियों, मैदानी प्रशिक्षण एवं कार्यानुभव हेतु भेजा गया था। पुलिस मुखयालय भोपाल के आदेश पर उक्त मैदानी प्रशिक्षण की समीक्षा समय-समय पर जोनल अमनि/पुमनि द्वारा भी की जाती रही है। इसी क्रम में दिनांक 26 जुलाई 2019 को पुलिस कंट्रोल रूम जिला इंदौर में जोन स्तरीय प्रशिक्षणाथियों की समीक्षा बैठक का आयोजन अति पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन इंदौर श्री वरूण कपुर के निर्देशन में किया गया।
कार्यशाला में एडीजी श्री वरूण कपुर के द्वारा प्रशिक्षुओं के मैदानी स्तर पर किये गये कार्यो की समीक्षा करतें हुए, उनके द्वारा प्राप्त व्यवहारिक प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी ली गई। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्रीअवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सुरज वर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्रीमती सोनाली दुबे, एआईजी श्री युसी कनेल आईजी ऑफिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेंद्र सिंह, सहित इंदौर जोन के 41 परीवीक्षाधीन उप निरीक्षक व 04 उप पुलिस अधीक्षकगण मौजूद थे। इसी दौरान इन्दौर जोन के परीवीक्षाधीन पुलिस उपनिरीक्षकगण व उपपुलिस अधीक्षकगण से अधिकारियो द्वारा, प्रशिक्षुओं को पदस्थापना से अब तक का उनका कार्य का अनुभव कैसा रहा, यह जाना तथा उनके अभी तक के प्रशिक्षणों की समीक्षा भी की गयी। तथा उक्त संबंधित विषय की महत्वपूर्ण व सारगर्भित जानकारियों से उनका परिचय करवाया साथ ही इस दौरान वर्तमान परिदृश्य में पुलिस के समक्ष चुनौतियों व उनसे निपटने की तैयारी पर भी चर्चा की गई।
● थाना मैनेजमेंट के साथ व्यवहार पर ध्यान देने की जरूरत
एडीजी सर द्वारा संपुर्ण समर्पण व जिज्ञासा के साथ अधिक से अधिक सीखनें के लिए कहा। उन्होनें पुलिस के मुलभुत कार्यो, अपराधों की रोकथाम, विवेचना, आसूचना संकलन, थाना मैनेजमेंट के साथ व्यवहार पर ध्यान देने की बात कही तथाकानुन के पक्कें बननें की बात कही। एससपी इंदौर मेडम द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान थाने मे आने वाली शिकायतों पर त्वरित और संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही के बारे में बताया। इसी क्रम में एसपी मुखयालय इंदौर के द्वारा प्रशिक्षुओं को गिरफ्तारी, हवालात चेक, रात्री गश्त, गणना की पुलिसिंग मे भूमिका और इन कार्यो के दौरान रखी जानें वाली सावधानियों के बारें में बताया। एएसपी क्राइम सर द्वारा सायबर क्राइम व मोबाईल फ्रॉड के बारें में जानकरी दी तथा एएसपी मुखयालय के द्वारा सेल्फ मैनेजमेंट, क्राइम अगेनेस्ट वुमेन और चिल्ड्रन पर लागु होनें वाले एसओपी के बारे में जानकारी दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...