इंदौर
ऑनलाइन मंगाया जहर और फिर उसी को खाकर की ख़ुदकुशी, पिता ने की AMAZON कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग
Paliwalwaniइंदौर. शहर में एक युवक के सुसाइड करने के बाद उसके माता-पिता ने अमेजन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की वजह बेटे का कंपनी से ही ऑनलाइन जहर खरीदना है। बेटे के सुसाइड करने के बाद जब माता-पिता ने बेटे का मोबाइल चेक किया तो उससे पता चला कि बेटे ने अमेजन कंपनी से ही ऑनलाइन जहर खरीदा था और फिर उसी जहर को खाकर खुदकुशी कर ली। शिकायत करने पहुंचे पिता का कहना है कि इस तरह से जहरीली वस्तुएं बेच रही कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
क्या है मामला
घटना 29 जुलाई की है जब शहर के छत्रीपुरा थाना इलाके के लोधा कॉलोनी में रहने वाले आदित्य वर्मा नाम के युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। जहर खाने के बाद तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन आदित्य को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। आदित्य के माता-पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं। बेटे के मौत से दुखी माता-पिता ने जब उसके मोबाइल की जांच की तो पाया कि बेटे ने अमेजन कंपनी से ऑनलाइन जहर मंगाया था। पिता रंजीत वर्मा ने बताया कि आदित्य ने 20 जुलाई को जहर खरीदा था और 22 जुलाई को पेमेंट न होने के कारण ऑर्डर कैंसिल कर दिया। फिर 28 जुलाई को दोबारा अमेजन से ही सल्फास मंगाया और उसी को खाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि आदित्य ने कंपनी से सल्फास के चार पैकेट मंगाए थे जिनके बारे में उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं थी बाद में जब उन्होंने घर में तलाशी ली तो सिर्फ एक ही पैकेट मिला था। पिता रंजीत वर्मा ने मोबाइल में मिले बिल के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पिता रंजीत का कहना है कि जहर बेचकर कंपनियां गलत काम कर रही हैं, इस पर रोक लगनी चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।