इंदौर
एकल श्रीहरि के रजत जयंती समारोह के अवसर पर ऑनलाइन आयोजन : ख्यात गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : एकल श्रीहरि सत्संग समिति का रजत जयंती समारोह रविवार 9 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दौरान देश के प्रख्यात कवि, फिल्म गीतकार एवं पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर सायं 5 से 6.30 बजे तक 'एकल विचार एक्सप्रेस' वेबिनार में ऑनलाइन संबोधित करेंगे. उनका विषय होगा 'संस्कारित भारत- सम्मानित भारत'. समिति के इंदौर चेप्टर के अध्यक्ष रामविलास राठी एवं सचिव सी.के. अग्रवाल ने बताया कि वेबिनार में विशेष वक्ता के रूप में एकल अभियान के प्रणेता श्याम गुप्त भी संबोधित करेंगे. एकल श्रीहरि अभियान गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित होकर गत 25 वर्षों से राष्ट्र और समाजसेवा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. संस्कार, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास जैसे नियमित कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण समाज की सामाजिक और आर्थिक दशा सुधारने में भी एकल अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. रविवार को आयोजित वेबिनार से जुड़ने और मनोज मुंतशिर के विचार सुनने के लिए यू-ट्यूब चैनल पर एकल श्रीहरि मुंबई पर सर्च एवं सबस्क्राइज किया जा सकता है. यह कार्यक्रम एकल विचार एक्सप्रेस श्रृंखला की पहली कड़ी होगा.