इंदौर
इंदौर में कृष्ण जन्माष्टमी और पर्यूषण पर्व के प्रथम दिवस के मौके पर शहर में मांस विक्रय और पशुवध रहेगा प्रतिबंधित
Paliwalwaniइंदौर | कृष्ण जन्माष्टमी और पर्यूषण पर्व के प्रथम दिवस के अवसर पर सोमवार को शहर में पशुवध व मांस की दुकानें बंद रहेंगी। त्योहारों को देखते हुए इंदौर नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने नगरीय सीमा में में आने वाले सभी पशु वधगृह, मांस (चिकन-मछली) की बिक्री दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए।