इंदौर

अब सैनिक के सीने में धड़केगा उज्जैन के प्रदीप का दिल

Paliwalwani
अब सैनिक के सीने में धड़केगा उज्जैन के प्रदीप का दिल
अब सैनिक के सीने में धड़केगा उज्जैन के प्रदीप का दिल

इंदौर :

आज सुबह इंदौर में एक साथ तीन ग्रीन कॉरिडोर बने,जिसके तहत सुबह 9:30 बजे प्लेन से दिल को पुणे पहुंचाया गया,यहां पर भारतीय सैनिक को ट्रांसप्लांट किया जाएगा.

दरअसल उज्जैन निवासी आलू एवं प्याज व्यवसायी दिवंगत प्रदीप आसवानी 34 वर्ष का 20 जनवरी को रोड एक्सीडेंट के बाद उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां गंभीर स्थिति के चलते  इंदौर विशेष जुपिटर हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया,उपचारदौरान न्यूरो सर्जन द्वारा परिवार को संभावित ब्रेन डेथ के लक्षण की जानकारी दी.

ऐसी स्थिति में मुस्कान ग्रुप के सेवादार जिसमें तरुण रोचवानी एवं टीम द्वारा संबंधित परिवार से परोपकारी कार्य अंगदान के लिए परिवार से संपर्क कर काउंसलिंग की. अंगो का आवंटन केंद्र सरकार द्वारा निर्मित नोटों की वरीयता सूची के अनुसार लीवर विशेष जुपिटर हॉस्पिटल,एक किडनी बॉम्बे हॉस्पिटल को एवं दूसरी किडनी चोइथराम हॉस्पिटल में उपचाररत रोगियों के लिया पहुंचाई गई,दिवंगत के नेत्रदान शंकरा आई बैंक की टीम द्वारा प्राप्त किया गया,,इस तरह मरणोपरांत प्रदीप कई जिंदगियां सवार गए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News