इंदौर
इंदौर में कोरोना का कोई तोड़ नहीं : आज फिर 87 नए पॉजिटिव मरीज संक्रमित
Sunil paliwal-Anil bagoraइंदौर। तमाम दावे हवा में खोंखले नजर आ रहे हैं, वही प्रशासन अपने अहंकार में नित्य नए फरमान से जनता को डराने का काम भी कर रहा हैं, कहीं ऐसा ना हो जाए कि जनता का सब्र का बांध टुट जाए...और लॉक डाउन में घर में बैठी जनता सड़को पर घूमती हुई नजर आए जैसे आज हम सब देख रहे है, शासन, प्रशासन के सुस्त रवैया चालु आफिस कहीं बड़ी मुश्किल की ओर इशारा तो नहीं कर रहे है। अब भी समय है, कुछ दिन और सख्ती से लॉक डाउन का पालना कराएं सरकार...।
आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 87 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। आज कुल 1261 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 1159 नेगेटिव है। साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ां की कुल संख्या 3431 तक पहुंच गई। वही आज दिनांक 29 मई 2020 तक कुल 129 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। आज 102 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वही कुल 1775 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। साथ ही आज 174 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे आज तक की कुल क्वारेंटाइन व्यक्तियों की संख्या 3058 हो गई। आज दिनांक तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 34738 तक पहुंच गई हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
?निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...