इंदौर

इंदौर में कोरोना का नया वेरिएंट मिला : कोरोना डेल्टा के वर्जन एवाय-4 की पुष्टि

Paliwalwani
इंदौर में कोरोना का नया वेरिएंट मिला : कोरोना डेल्टा के वर्जन एवाय-4 की पुष्टि
इंदौर में कोरोना का नया वेरिएंट मिला : कोरोना डेल्टा के वर्जन एवाय-4 की पुष्टि

इंदौर. जीनोम सीक्वेंसिंग जांच  के लिए मेडिकल कॉलेज (Medical College) से दिल्ली भेजे गए सैम्पल्स में कोरोना (Corona) का नया वेरिएंट मिला है. जिनमें नया वेरिएंट मिला है, उनमें से 6 इंदौर जिले के हैं तो वहीं 1 धार जिले का है. नए वेरिएंट की सूचना मिलने बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. कल नए वेरिएंट वाले संबंधित लोगों से सम्पर्क में आने वालों के सैम्पल लिए गए.

मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या (Chief Health Medical Officer Dr. BS Saitya) ने बताया कि 9 से 21 सितम्बर 2021 के बीच जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 7 सैम्पल दिल्ली भेजे गए थे. इनमें से 6 लोगो में कोरोना डेल्टा के वर्जन एवाय-4 की पुष्टि हुई है. इनमें से 3 लोग पलासिया इंदौर के हैं. बाकी 3 महू के आर्मी वाले हैं. पलासिया के जिस परिवार के लोगों में नया वेरिएंट मिला है यह सब पिछले माह तिरुपति बालाजी घूमने गए थे. डॉ. सैत्या के अनुसार कोरोना डेल्टा के नए वेरिएंट से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना का यह नया वेरिएंट महाराष्ट्र के 40 प्रतिशत मरीजों में पाया गया था. इसने बड़ी तेजी से कई लोगों को चपेट में ले लिया था. तब वहां के डॉक्टरों ने बताया था कि यह नया वेरिएंट बड़ी तेजी से फैलता है, मगर इंदौर में पिछले 1 हफ्ते में कोरोना के बहुत कम मरीज मिले हैं. उनमें से अभी तक किसी में यह वेरिएंट नहीं पाया गया है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग नया वेरिएंट मिलने के बाद सतर्क हो गया है. जिनमें इस वेरिएंट की पुष्टि हुई है, उनके सम्पर्क में आने वाले 50 से ज्यादा लोगों की जांच के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं, जो उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए हैं. महू आर्मी के जो जवान हैं वह आर्मी हॉस्पिटल की सतत निगरानी में हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News