इंदौर
निगम उपयंत्री की सेवा समाप्त ठेकेदार पर नगर निगम ने दर्ज कराई एफआईआर
Anil Bagora-Auysh Paliwalइंदौर । मिली जानकारी अनुसार नगर निगम के ठैकेदार द्वारा सांवेर विधानसभा में नगर निगम को बिना सूचना दिये व निगम अधिकारियो की जानकारी के बिना सडक निर्माण कार्य शुरू करने पर सुखलिया झोन के प्रभारी झोनल अधिकारी श्री विनोद वर्मा ने ठेकेदार/निर्माण एजेंसी नितिन इंटरप्राइजेस के विरूद्ध थाना हीरा नगर में आदर्श आचरण संहिता उल्ल्ांघन के संबंध में प्रकरण दर्ज कराया गया। इसके अलावा निगम ने निर्माणकर्ता एजेंसी का उक्त स्वीकृत कार्य निरस्त कर, अमानत राशि राजसात कर ली गई है। ठेकेदार एजेंसी को 3 वर्ष के लिये ब्लेक लिस्टैड भी किया गया है। निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के आदेश पर ठेकेदार का पंजीयन निरस्त करने हेतु लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश शासन को पत्र भेजा गया है। ठैकेदार/निर्माण एजेंसी नितिन इंटरप्राइजेस के निगम से संबंधित समस्त भुगतान रोके गये वही वार्ड में पदस्थ दैनिक वेतनभोगी प्रभारी उपयंत्री सुमित शर्मा की सेवा भी समाप्त कर दी गई है। इस कार्यवाही से निगम में काफी हलचल मच गई।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Anil Bagora_Auysh Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406