इंदौर
MP Weather : इंदौर-उज्जैन समेत 12 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट!
paliwalwaniइंदौर. मध्य प्रदेश में जबरदस्त बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. कहीं आंधी-तूफान के साथ भीषण बारिश हो रही है तो कहीं हल्की बूंदाबांदी से संतोष करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आज इंदौर-उज्जैन समेत 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने आज इंदौर, उज्जैन, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खऱगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, पांढुर्ना, बैतूल और छिंदवाड़ा जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं पूरे प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
रविवार 2024 को भोपाल-इंदौर समेत 15 से ज्यादा जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली. पिछले 24 घंटों के दौरान सागर जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. वहीं सोमवार सुबह से भी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है.
शिप्रा किनारे के कई मंदिर जलमग्न
मध्य प्रदेश में इस समय मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में भीषण बारिश तो कई जिलों में उमस से लोग परेशान हैं. रविवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश देखने को मिली है. कई जगह नदी-नाले भी उफान पर रहे हैं. उज्जैन में भी बारिश के बाद शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिसके कारण शिप्रा किनारे के कई मंदिर जलमग्न हो गए. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.