इंदौर
सांसद श्री शंकर लालवानी कार्यालय पर मनाया पंडित तरुण व्यास महाराज का जन्मदिन
paliwalwani
इंदौर. राष्ट्रीय सनातन सेवा संघठन के मीडिया प्रभारी श्री दिनेश व्यास ने पालीवाल वाणी को बताया की इंदौर, भाजपा नेता व राष्ट्रीय सनातन सेवा संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंड़ित तरुण व्यास महाराज का जन्मदिवस सांसद कार्यालय पर सांसद श्री शंकर लालवानी जी की मौजूदगी में सादगी पूर्वक मनाया गया.
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा नगर मंत्री व वार्ड 6 पार्षद श्रीमती संध्या यादव, पं. जतिन तिवारी सहित अन्य राजनेता गण उपस्थित थे. आगे की जानकारी देते हुए भरत पुरोहित ने बताया कि जन्मदिवस पर खजराना गणेश जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया और जन्मदिवस के शुभ अवसर पर श्री गणेश जी महाराज के पावन चरणों में समर्पित किया. पंडित तरूण व्यास ने अपने जन्मदिन पर निर्धन परिवार को भोजन के पैकेट वितरित किए वहीं गर्मी के चलते पशु-पक्षियों के लिए प्रतिदिन पानी की व्यवस्था करने का संकल्प लिया.
आप भी संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्था कट्टर हिन्दू संघठन के नेता पंडित तरुण व्यास महाराज को मोबाईल संवाद पर 9009727877 बधाई संदेश प्रेषित कर सकते है.