इंदौर
हंसदास मठ पर निशुल्क तर्पण के साथ मोक्षदायी भागवत कथा : आज गांधी जयंती पर महात्मा गांधी के लिए भी तर्पण होगा
paliwalwani.com
इंदौर. (विनोद गोयल...) शोक पत्रिका में स्वर्गवासी लिख देने से ही कोई स्वर्गवासी नहीं हो जाता. स्वर्ग और नरक का निर्धारण हमारे कर्मों से ही होता है. हमारी कोशिश यही होना चाहिए कि हम अपने पूर्वजों के आशीर्वाद उनके जीवनकाल में ही प्राप्त करें. उनके आशीर्वाद में बहुत ताकत होती है. ये प्रेरक विचार हैं आचार्य पं. पवन तिवारी के, जो उन्होने बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित हंसदास मठ पर श्रद्धासुमन सेवा समिति के तत्वावधान में चल रही मोक्षदायी भागवत कथा में तीसरे दिवस के प्रसंग पर व्यक्त किए. हंसपीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज एवं छावनी रामद्वारा के संत प्रवर रामस्वरूप रामस्नेही के सानिध्य एवं परशुराम महासभा के पं. पवनदास शर्मा के विशेष आतिथ्य में व्यासपीठ का पूजन किया गया. इसके पूर्व सुबह निशुल्क तर्पण अनुष्ठान का आयोजन भी संपन्न हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की महिला सेल की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु छाबड़ा, समाजसेवी मुरलीधर धामानी, अशोक बंग, सूरज सोनी आदि ने तर्पण की आरती में शामिल होकर दिवंगत जनों के मोक्ष की प्रार्थना की. भागवतजी का पूजन पुष्पेंद्र सोनी, चंद्रशेखर गोगना, सौरभ पारूल सोनी, मनीष सोनी, राजेंद्र गर्ग, हरि अग्रवाल, डॉ. चेतन सेठिया राजकुमारी मिश्रा आदि ने किया. संचालन हरि अग्रवाल ने किया और आभार माना राजेंद्र गर्ग ने. सुबह तर्पण में आज भी कोरोना त्रासदी में दिवंगतों, देश के स्वतंत्रता सेनानियों, शहीद जवानों, होलकर राज्य के शासकों एवं गौमाता के लिए भी मोक्ष की प्रार्थना करते हुए साधकों ने तर्पण किए. तर्पण स्थल पर गौ वंश के लिए हरा चारा तथा साधकों के लिए खीर प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है.
स्वर्ग और नर्क का निर्धारण हमारे कर्मों से ही : आज गांधीजी के लिए तर्पण, कथा में कृष्ण जन्म- तर्पण अनुष्ठान में गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर 2021 को सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए भी तर्पण किया जाएगा.