इंदौर
मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया पालीवाल समाज के समाजसेवी एवं राईडर श्री ललित पुरोहित को सम्मानित
कैलाश दवे, पुलकित पुरोहितइंदौर. पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के सक्रिय समाजसेवी एवं पालीवाल वाणी के ऊर्जावान सहयोगी श्री ललित पिता पुरूषोत्तम पुरोहित (ग्राम. देवगढ़) को उनके द्वारा सेफटी जागरूकता अभियान के साथ वृक्ष लगाओ अभियाप, जनजागरण यात्रा एवं निरंतर सर्वश्रेठ कार्य के प्रति लगन एवं निष्ठा के फल स्वरुप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. उक्त प्रशस्ति पत्र की खास चिशेषता यह रही कि महु राईडर क्लब के राईडर होने की भी उपलब्धि प्राप्त हुई. यह हमारे समाज के लिए बहुत ही गर्व का विषय है.
समाज के प्रति हमेशा लगन के साथ पूर्ण निष्ठा से कार्य करने पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह, निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री ललित पिता पुरूषोत्तम पुरोहित को सम्मानित किया. महु राईडर क्लब के राईडर श्री ललित पुरोहित को विभिन्न विभागों के कई अधिकारियों, जन-प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं समाजजनों द्वारा बहुत-बहुत बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की गई.
● बता दे : महु राईडर क्लब के राईडर श्री ललित पुरोहित एक बहुत ही मिलन सार, हंसमुख युवाओं के दिल पर राज करने वाले व्यक्त के धनी है. आप हमेशा अपनी मधुर वाणी से सबके चेहते बने हुए है. निगम में जब भी समाज का कोई सदस्य किसी काम के लिए उनके पास जाता है तो उसे कभी निराश नहीं करते है, और खुद अपनी कुर्सी छोड़ कर समाजबंधु की सेवा के प्रति तत्पर रहते है.
पालीवाल वाणी समाचार पत्र, इंदौर मेरी पहचान, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल किरण, संस्था दवे ग्रुप, श्री सांवरिया रामायण मंडल, संस्था ब्राह्मण परिवार, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, सांई ज्योति फाउंडेशन, मुकेश उपाध्याय मित्र मंडल, माँ शक्ति सेवा मंडल, संस्था प्रयास, श्री गुटकेश्वर भक्त मंडल, चारभुजा भक्त मंडल, श्री कैलाश बागोरा मित्र मंड़ल इंदौर सहित विभिन्न संगठनों ने श्री ललित पुरोहित के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो : कैलाश दवे, पुलकित पुरोहित