इंदौर
इंदौर की 56 दुकानों पर व्यापारी संघ ने लगाया अंकुश : शनिवार को शाम 6 बजे रविवार को 5 बजे बाद बंद
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर। शहर में संक्रमित बढ़ते खतरों के देखते हुए इंदौर के व्यापारियों में भय और दहशत का मौहाल बन रहा है। एक के बाद एक व्यापारी कोरोना पॉजिटिव मरीज होने के बाद इंदौर की 56 दुकान शनिवार को शाम 6 बजे और रविवार को 5 बजे बाद बंद रखने का निर्णय शहरहित में लिया गया स्वागत योग्य कदम है। गत रविवार को भारी जनसमुदाय खाने पीने के लिए भीड़ एकत्रित होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग भी जनता द्वारा नहीं किया गया था। 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने पहल करते यह निर्णय लिया है। इंदौर जिला कलेक्टर को आज इस बात की जानकारी 56 दुकानों के व्यापारी संघ ने दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406