इंदौर
वुमंस प्रेस क्लब मध्य प्रदेश का मीडिया फैशन शो 2021 संपन्न : इंदौर के हर्षवर्धन प्रकाश मिस्टर मीडिया एमपी
Paliwalwaniइंदौर. वुमंस प्रेस क्लब मध्य प्रदेश द्वारा शनिवार शाम 7:00 बजे से होटल शेरिटन द ग्रैंड भगवती बायपास इंदौर में मीडिया फैशन शो 2021 का आयोजन संपन्न हुआ. जिसमें मध्य प्रदेश के कई जिलों से आए पत्रकारों ने अपने फ़ैशन के हुनर को दिखाया. उज्जैन की पत्रकार अनुष्का राय ने मीडिया एमपी 2021 का खिताब जीता तो वही इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन प्रकाश ने मिस्टर मीडिया एम पी 2021 का खिताब जीता. विशेष अतिथि मध्य प्रदेश कृषि मंत्री कमल पटेल बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, विधायक आकाश विजयवर्गीय, इस अनोखे और ऐतिहासिक मीडिया फैशन शो में शामिल हुए. मध्य प्रदेश के कई मीडियाकर्मियों ने अपने व्यक्तित्व का जलवा जगमगाती रोशनी में दिखाया, अपने स्टाइल और प्रभावशाली व्यक्तित्व के अनोखे अंदाज से विलक्षण प्रतिभा से लोगों को परिचित भी कराया. कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि मध्य प्रदेश कृषि मंत्री कमल पटेल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी होने चाहिए. जिसमे मध्य प्रदेश की संस्कृति को शामिल किया जाना चाहिए साथ ही राजस्थान मालवा बुंदेलखंड और आदिवासी संस्कृति को भी सामने लाया जा सके और हमारी भारतीय संस्कृति को और प्रोत्साहन मिल सके. विधायक आकाश विजयवर्गीय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा की ऐसा आयोजन पत्रकारों की दुनिया में एक अनूठा प्रयास है जो अपने आप में एक इतिहास है. मीडिया फैशन शो 2021 के कार्यक्रम में बतौर जज रीना बोरासी सेतिया, टिम्सी बेक्टर, जान्हवी चंदानी, उन्नति सिंग, अंजलि शुक्ला, भरत शर्मा, प्रतीक संघवी, संतोष सिंह, सोनू उदावत, सुरभि. मनोचा चौधरी, पूनम घुम्मन, आशी चौहान, स्मिता भारतद्वाज (IAS) अलका सोनकर (सेंट्रल जेल अधीक्षक), डॉ. आयुषी उदय सिंह देशमुख (डायरेक्टर सदगुरु ट्रस्ट), प्रीति महेंद्र सिंह सोलंकी, ऋतु केड़िया (बिजनेस वूमेन) और श्वेता अग्रवाल (बिजनेस वूमेन) जैसे अनुभवी जजों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से अपनी निर्णायक की भूमिका निभाई. मीडिया फैशन शो 2021 में मध्य प्रदेश के कई जिलों से आए पत्रकारों ने हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. पत्रकार प्रतिभागियों में स्वीटी गांगुली, पूनम शर्मा, पूजा नामदेव, रानी रैकवार, पारुल केशवानी, तनवीर खान, खुशबू यादव,सीमा शर्मा, सरिता शर्मा, एकता शर्मा, मुबशरा कुरैशी, सुप्रिया द्विवेदी, कीर्ति गोंड, आकांक्षा चौरसिया, पूजा जांगिड़, अनुष्का राय थी. तो वही पुरुष पत्रकार प्रतिभागी अनस अहमद शेख, अभिषेक रघुवंशी, यशवर्धन सिंह, हर्षवर्धन प्रकाश, अर्पित सिंह और सलीम खान शमिल थे. निर्णायको ने मिस मिडिया एमपी 2021 अनुष्का राय और मिस्टर मीडिया एमपी 2021 हर्षवर्धन प्रकाश को चुना. यशवर्धन सिंह और तनवीर खान सेकंड रनर अप रहे. अभिषेक रघुवंशी और पारुल केशवानी थर्ड रनर अप रहे. अनस, रानी रैकवार, सरिता शर्मा और सलीम ने भी अपने नाम बेस्ट कॉन्फिडेंस अवार्ड से जीत दर्ज कराई. वूमेंस प्रेस क्लब मध्य प्रदेश की अध्यक्ष व आयोजक शीतल राय एवम सचिव ऋतु साहू संरक्षक रचना जोहरी पुष्पा शर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई दी और सबका आभार भी व्यक्त किया.