इंदौर
मध्यप्रदेश का मैप मानव शृंखला बनाकर जनता को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए किया जागरूक
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. मतदाता जागरूकता के लिए इंदौर में एक अद्भूत आयोजन मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ ने स्मार्ट सिटी इंदौर के साथ मिल कर आयोजित किया. इस आयोजन में मध्यप्रदेश के नक्शे को कार्ड बोर्ड पर फ्लेक्स के माध्यम से उतार कर करीब 250 वोलेंटियर की मदद से जोड़ा गया, 3 दिन की मेहनत व कस्तूरबा गांधी महिला कल्याण केन्द्र के 200 से अधिक आर्टिस ने इस नक्शे को बनाने में अपना योगदान दिया.
यह पूरे आयोजन करने का मतलब यह था कि मतदाता अपने मत का सही उपयोग कर पूरे परिवार के साथ शतप्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों में जागरूता लाने के लिए आयोजित किया गया था.
जिसमे स्मार्ट सिटी से दिव्याक सिंह सर ने सभी एन.जी.ओ (NGO) को सामूहिक रूप से मतदान करने व करवाने की शपथ भी दिलवाई गई. आयोजन में कई अन्य व्यापार मंडल, ट्रांसपोर्ट यूनियन, आटो रिक्शा संघ, हाईकोर्ट वकील आदि ने भी पधारकर सभी को मतदान करने के लिए आव्हान किया गया.
यह पूरा आयोजन ट्रांसोसियाना बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी सम्मानित हुआ. करीब 2304 स्केयर फिट का मध्यप्रदेश का मैप मानव शृंखला की मदद से बनाया गया,
500 किलो कार्डबोर्ड, टैप, फ्लेक्स आदि का उपयोग इसे बनाने में लगा गांधी हाल इंदौर में यह आयोजन आयोजित किया गया. जिसमे वैष्णव कॉलेज के बच्चो ने भी हिस्सा लिया. आयोजन को आयोजित करने में मध्यप्रदेश एन.जी.ओ महासंघ के अध्यक्ष श्री शशि सातपुते जी की विशेष सक्रियता रही.