इंदौर
वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में अमृत महोत्सव के अंतर्गत एकल गायन, रंगोली सहित अनेक आयोजन
Ayush paliwalइंदौर : गुमाश्ता नगर, स्कीम नंबर 71 स्थित श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतरमहाविद्यालयीन स्पर्धाओं का दो दिवसीय आयोजन किया गया। नई शिक्षा नीति शैक्षणिक सुधार का एकमात्र विकल्प विषय पर वाद-विवाद, रंगोली, एकल गायन सहित विभिन्न स्पर्धाएं संपन्न हुई, जिनमें शहर के 25 प्रतिष्ठित महाविद्यालयों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने बताया कि पहले दिन नई शिक्षा नीति पर वाद-विवाद स्पर्धा का आयोजन वैष्णव प्रबंध संस्थान के निर्देशक डॉ. जार्ज थॉमस के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी योग्यता निखारने के लिए टैलेंट, हॉबी एवं पर्सनालिटी पर ध्यान देना चाहिए। वाद-विवाद स्पर्धा में स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन ने पक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान आरपीएल माहेश्वरी विद्यालय तथा तृतीय स्थान बीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने प्राप्त किया। विपक्ष में होल्कर साइंस कालेज प्रथम, ईएमआरसी दूसरे एवं आरपीएल माहेश्वरी कालेज तीसरे स्थान पर रहे। रंगोली में वैष्णव प्रबंध संस्थान प्रथम, क्लाथ मार्केट कन्या वाणिज्य महाविद्यालय दिवतीय एवं विशिष्ट स्कूल आफ मैनेजमेंट तृतीय रहे। जैन श्वेताम्बर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
दूसरे दिन म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. के कार्यकारी निर्देशक संजय मोहासे के मुख्यातिथ्य में एकल गायन स्पर्धा का आयोजन किया गया। मोहासे ने कहा कि कला प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। एकल गायन में होल्कर साइंस कालेज ने प्रथम, वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय ने दिव्तीय, वैष्णव टीचर्स ट्रेनिंग महाविद्यालय ने तृतीय तथा सेंटपॉल इंस्टीट्यूट ने सांत्वना पुरस्कार जीते। स्पर्धाओं के निर्णायक मंडल में डॉ. पुरुषोत्तम दुबे, प्रांजल प्रखर, श्रीमती कामाक्षी पालीवाल एवं रोहण पटवर्धन शामिल थे। स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने दिया। संचालन डॉ. मनीष दुबे, डॉ. जितेन्द्र तलरेजा एवं डॉ. अलका कछावा ने किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन डॉ. वंदना मिश्रा ने किया। अंत में आभार माना प्रो. राजेश सेठी, डॉ. विकास बक्षी एवं डॉ. साक्षी मोटवानी ने। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधन वर्ग ने भी मार्गदर्शन देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की।