इंदौर
मनकामेश्वर कांटाफोड़ मंदिर पर दिनभर लगा रहा भक्तों का तांता
Paliwalwaniइंदौर : नवलखा अग्रसेन चौराहा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर आज शनि जयंती के महापर्व पर सुबह से देर शाम तक सैकड़ों भक्तों ने शनिदेव की प्राचीन मूर्ति का पूरे उत्साह के साथ पूजन-अभिषेक किया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, संयोजक बी.के. गोयल एवं अजय खंडेलवाल ने बताया कि आज सुबह मंत्रोच्चार के साथ शनिदेव का अभिषेक प्रारंभ हुआ। दोपहर में शनिदेव की आरती और भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा पूजन के बाद सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में जन्मोत्सव का भंडारा भी आयोजित किया गया, जिसमें करीब 1500 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।