इंदौर

मालवा उत्सव 6 मई से लालबाग पर जनजातीय नृत्य और लोक कला का कुंभ : देश भर से जुटेगे लोक कलाकार व शिल्पकार

sunil paliwal-Anil Bagora
मालवा उत्सव 6 मई से लालबाग पर जनजातीय नृत्य और लोक कला का कुंभ : देश भर से जुटेगे लोक कलाकार व शिल्पकार
मालवा उत्सव 6 मई से लालबाग पर जनजातीय नृत्य और लोक कला का कुंभ : देश भर से जुटेगे लोक कलाकार व शिल्पकार

इंदौर. लोक संस्कृति मंच द्वारा देश का प्रतिष्ठित लोकोत्सव मालवा उत्सव इस वर्ष के 6 मई 2025 से लालबाग परिसर में आयोजित होने जा रहा है  उत्सव जनजाति नृत्य व जनजाति लोक कला को समर्पित होगा।

लोक संस्कृति मंच के संयोजक एवं इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मालवा उत्सव ने देशभर में मालवा इंदौर एवं मध्य प्रदेश की पहचान बनाई है इस वर्ष 6 मई से 12 मई तक मालवा उत्सव का आयोजन लालबाग परिसर में किया जा रहा है जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के 450 से अधिक लोक कलाकार एवं 350 शिल्पकार इस आयोजन में भाग लेंगे।

 जनजातीय एवं लोक नृत्यो से सजेगा मालवा उत्सव

लोक संस्कृति मंच के सचिव दीपक लंवगड़े एवं विशाल गिद्वानी ने बताया कि इस वर्ष यह उत्सव जनजाति नृत्यो, लोक नृत्यो के साथ जनजाति कला के साथ इतिहास की  छाप लिए होगा। जिस तरह प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ऐतिहासिक गौरव को याद दिलाने का आह्वान कर रहे हैं. इस परिपेक्ष में ऐतिहासिक गाथाओं का मंचन भी यहां देखने को मिलेगा।

जनजाति समूह गौंड, कर्मा, आदिवासी, बरेदी, कोरकु आदि के साथ लंबाडी मालवा की मटकी, पंजाब का लोकप्रिय भांगड़ा, गुजरात का गरबा सहित पूर्व से लेकर पश्चिम तक एवं उत्तर से लेकर दक्षिण तक की संस्कृति एवं  लोकलुभावन नृत्यों की प्रस्तुतियां प्रतिदिन लालबाग परिसर पर देखने को मिलेगी।

मालवा उत्सव मे संपूर्ण भारत के लोक कलाकारों व शिल्प कारों का संगम देखने को मिलता है ।मंच पर  मालवा के लोक कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

sunil paliwal-Anil Bagora

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News