इंदौर

महावीर बाग : जैन दिवाकर अवार्ड का 14वां अलंकरण समर्पित

Ayush paliwal
महावीर बाग : जैन दिवाकर अवार्ड का 14वां अलंकरण समर्पित
महावीर बाग : जैन दिवाकर अवार्ड का 14वां अलंकरण समर्पित

इंदौर : जैन दिवाकर चौथमल महाराज की जन्म जयंती, ज्योतिषाचार्य उपाध्याय प्रवर कस्तूरचंद महाराज की दीक्षा जयंती एवं संघ सेवा भावी तपस्वीराज मोहनमुनि महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर आज एयरपोर्ट रोड स्थित महावीर बाग पर चल रहे चातुर्मास की धर्मसभा में तीनों महापुरुषों की गुणानुवाद सभा आयोजित की गई. इस अवसर पर शहर के आर्किटेक्ट, इंजीनियर एवं शिक्षाविद अचल चौधरी को जैन दिवाकर अवार्ड का 14वां अलंकरण प्रदान किया गया.

गुणानुवाद सभा में समाजसेवी अशोक सोजतिया, खूबचंद कटारिया, एवं डॉ. राजीव चौधरी अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उपाध्याय श्री प्रवीण ऋषि म.सा. के सान्निध्य में प्रारंभ में ट्रस्ट के मंत्री रमेश भंडारी ने स्वागत भाषण देते हुए जैन दिवाकर अवार्ड के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम की रूपरेखा अभय पोखरना ने बताई और अभिनंदन पत्र का वाचन अनिल पोखरना ने किया. संचालन हस्तीमेल झेलावत ने किया और आभार माना जिनेश्वर जैन ने. इस अवसर पर शिक्षाविद, आर्किटेक्ट और इंजीनियर अचल चौधरी को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए जैन दिवाकर अवार्ड का 14वां अलंकरण ट्रस्ट के मंत्री रमेश भंडारी, प्रकाश भटेवरा, रवि बाफना, अशोक मंडलिक, संतोष मामा, किशोर पोरवाल, सुमतिलाल छजलानी, अभय झेलावत, गजेन्द्र बोडाना, अजय जैन एवं राजेन्द्र महाजन ने भेंट किया. उपाध्यायश्री प्रवीण ऋषि म.सा. के सान्निध्य में हुए इस समारोह में बड़ी संख्या में जैन समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News