इंदौर
मोदीजी के दीर्घायु होने की कामना से 108 बस्तियों में महामृत्युंजय का जाप
Ayush paliwalपंचकुइया स्थित शिव मंदिर पर हुआ शुभारंभ- तीन दिनों तक चलेगा अखंड जाप
इंदौर : संस्था चैतन्य भारत एवं गौसेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की मंगलकामना से पंचकुइया स्थित राम मंदिर परिसर के प्राचीन शिव मंदिर पर तीन दिवसीय महामृत्युंजय जाप के दिव्य अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ. यह अनुष्ठान तीन दिनों तक शहर की विभिन्न 108 बस्तियों में जारी रहेगा. इस अवसर पर पंचकुइया शिव मंदिर में चैतन्य भारत के अध्यक्ष नरेश वसाइनी, कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु गोयल, राजेन्द्र असावा, संजय महाजन आदि भी उपस्थित थे. यह अनुष्ठान शहर की 108 बस्तियों में, शिव मंदिरों में तीन दिनों तक नियमित जारी रहेगा. विद्वान आचार्यों का स्वागत कैलाशचंद्र खडेलवाल, कृष्णकांत व्यास, नीलेश गंगराड़े, ओम शर्मा आदि ने किया। अनुष्ठान के पूर्व विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निष्कपट, अद्वितीय और राष्ट्रभक्ति से भरपूर कार्यशैली के कारण देश-विदेश में अनेक दुश्मन सक्रिय हैं, जो उनकी मृत्यु की राह देख रहे हैं. इस स्थिति में दोनों संस्थाओं ने उनकी दीर्घायु के लिए महामृत्यंजय जाप का शुभारंभ किया है.