इंदौर

मेसर्स के.टी. कन्स्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड की राऊ स्थित जमीन कुर्क करने का नोटिस जारी

paliwalwani.com
मेसर्स के.टी. कन्स्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड की राऊ स्थित जमीन कुर्क करने का नोटिस जारी
मेसर्स के.टी. कन्स्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड की राऊ स्थित जमीन कुर्क करने का नोटिस जारी

इंदौर. नायब तहसीलदार राऊ श्री संजय गर्ग ने स्नेह नगर स्थित मेसर्स के.टी. कन्स्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड द्वारा राजगढ़ जिले के कार्यालय कार्यापालन यंत्री के लेखे में देय एक करोड़ 63 लाख 39  हजार 913 रूपये का भुगतान न करने पर मेसर्स के.टी. कन्स्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड की राऊ स्थित जमीन कुर्क करने का नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा बकाया राशि जमा नहीं करने पर कंपनी की राऊ स्थित 0.125 रकबा की भूमि कुर्क कर नीलाम कर दी जायेगी. नायब तहसीलदार श्री गर्ग द्वारा जारी किये गये नाटिस में आदेशित किया गया है कि मेसर्स के.टी. कन्स्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड द्वारा उक्त निर्दिष्ट संपत्ति को विक्रय, दान या अन्यथा अंतरित या भार युक्त करने से इस कार्यालय के अनंतर आदेश तक निषेधित एवं रोका जाता है तथा समस्त व्यक्ति उसे क्रय, दान या अन्यथा प्राप्त करने से उसी प्रकार निषेधित किए जाते है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News